अवैध संबंधो को लेकर की थी युवक की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा.......
पुलिस ने महिला सहित चार आरोपियों को किया गिरफ्तार
देवास। जिले के खातेगांव में गत दिनों 28 नवंबर को खेत पर पानी फेरने गए युवक का शव चार दिनों के बाद उसके खेत मालिक के खेत के पास पानी के नाले में संदिग्ध अवस्था में मिला था। इस मामले को लेकर पुलिस ने मर्ग कायम कर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध धारा 302 के तहत प्रकरण को जांच में लिया था। प्रकरण की जांच के उपरांत पाया गया कि मृतक का एक महिला के साथ अवैध संबंध था। जिसके चलते महिला के पति ने सुनियोजित तरीके से युवक की हत्या की थी। मामले को लेकर पुलिस ने महिला सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले को लेकर ग्रामीण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता कर प्रकरण का खुलासा किया है।
ग्रामीण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि दिनांक 28 नवंबर 21 को सूचनाकर्ता जोतेश पिता सवाईसिंह भुसारिया जाति कोरकू उम्र 14 साल निवासी ग्राम मिर्जापुर ने थाने में सूचना दी थी कि उसका पिता सवाई पिता विसराम भुसारिया दिनांक 26 नवंबर को शाम को करीब 3 बजे खेत में पानी फेरने के लिये गया हुआ था, जो वापस नहीं आया। जिस पर खातेगांव थाना पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर प्रकरण को जांच में लिया था। वहीं दिनांक 1 दिसंबर 21 के करीब 1.15 बजे सवाई सिंह का शव उसके खेत मालिक शोभाराम गवली के खेत पास पानी के नाले में संदिग्ध अवस्था में पाया गया था। सवाई सिंह के शव पर पेट में रस्सी तथा गमछे से पत्थर बंधा हुआ पाया गया। जिस पर पुजिस ने मर्ग कायम कर जांच उपरांत अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 302 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया था।
उक्त हत्या में आरोपी की तलाश हेतु पुलिस अधीक्षक शिवदयाल सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सूर्यकांत शर्मा एवं एसडीओपी ज्योति उमठ के मार्गदर्शन तथा निर्देशन में खातेगांव थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह परमार के नेतृत्व में टीम गठित की गई। जिस पर हत्या से जुड़े हर बारीक पहलुओ की जांच की गई व तकनीकी साधनो का सहारा लिया गया। मुखबिरो को सक्रिय किया गया उक्त सभी के परिणाम स्वरूप संदेह के आधार पर रामनिवास पिता लक्ष्मीनारायण भुसारिया जाति कोरकू उम्र 35 साल, रामस्वरूप पिता लक्ष्मीनारायण भुसारिया जाति कोरकू उम्र 26 साल, व एक महिला सभी निवासीगण ग्राम मिर्जापुर एवं रामप्रसाद पिता अमरसिंह कर्मा जाति कोरकू उम्र 35 साल निवासी खुडगांव से मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करते तथ्य सामने आये कि मृतक सवाईसिंह का एक महिला के साथ करीब एक साल से अवैध संबंध थे।
ऐसे दिया था वारदात को अंजाम
मृतक व महिला को महिला के पति ने दोनों को साथ में देख लिया था इसी बात को लेकर पूर्व नियोजित तरीके से दिनांक 26 नवंबर 21 की शाम रामनिवास ने अपने मुंहबोले साले रामप्रसाद को भी शामिल कर खेत टप्पर में रामनिवास, रामप्रसाद तथा रामस्वरूप ने दारू पार्टी की इसके बाद उक्त तीनो तथा रामनिवास की पत्नी ने मिलकर रामनिवास के खेत टप्पर के पास पानी फेर रहे सवाईसिंह को देखा जो रामस्वरूप ने पीछे से सवाईसिंह के सिर में ल_ से मारकर उसे बेहोश कर दिया। इसके बाद रामप्रसाद, महिला, रामनिवास तथा रामस्वरूप ने रस्सी तथा गमछे से सवाईसिंह के पेट में पत्थर बांधकर पानी में डुबाकर उसकी हत्या कर दी। उक्त चारो आरोपियो को गिरफ्तार कर रामनिवास के कब्जे से घटना में प्रयुक्त रस्सी का टुकड़ा तथा रामस्वरूप के कब्जे से घटना में इस्तेमाल किया गया लट्ठ जब्त किया गया।
इनका रहा सराहनीय कार्य
उक्त अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने के कार्य में गठित टीम निरीक्षक थाना प्रभारी खातेगांव महेन्द्रसिंह परमार, निरीक्षक थाना प्रभारी नेमावर राजाराम वास्कले, उपनिरिक्षक आरपी यादव, विनय सिंह बघेल, सपना रावत, शंकरलाल गोयल, रमनदीप हुंदल थाना कन्नौद, आरक्षक रविन्द्र तोमर, आनंद जाट, जितेन्द्र तोमर एवं महिला आरक्षक श्वेता मिश्रा, महिला आरक्षक जयंती बट्टी की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त सभी टीम के सदस्यों को नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की गई।
Comments
Post a Comment