अमलतास हॉस्पिटल मेडिकल कॉलेज में खेल महोत्सव का हुआ शुभारंभ.....
देवास। अमलतास हॉस्पिटल मेडिकल कॉलेज के वार्षिक खेल एवं सांस्कृतिक महोत्सव सिम्फनी 2021 का शुभारंभ 18 दिसंबर को शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक डॉ शिवदयाल सिंह ने विद्यार्थियों के साथ क्रिकेट खेला। उक्त जानकारी देते हुए हॉस्पिटल प्रबंधक विजय जाट द्वारा बताया गया की वार्षिक महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक देवास डॉ. शिवदयाल सिंह, अधिष्ठाता डॉ. शरद चन्द्र, वानखड़े, डॉ. जगत रावत, विभिन्न विभागों के एचओडी एवं प्रोफेसर मौजूद थे। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जगत व देवेन्द्र दुबे द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह ने शतरंज के खेल की नीतियों से जीवन की सीख मौजूद विद्यार्थियों को दी, साथ ही विद्यार्थियों से नि:संकोच उनसे संपर्क करने को कहा इसके साथ ही उन्होनें विद्यार्थियों को कॉलेज जीवन का महत्व समझाया था। वहीं एमबीएस की चारों बैचों के शीर्षक एवं ध्वज को प्रत्यक्ष किया व राष्ट्रगान के साथ सभा संपन्न हुई। इसके साथ ही पहली गेंद खेलकर पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह ने खेल महोत्सव का शुभारंभ किया। इस अवसर पर स्टूडेंड काउंसिल के प्रेसिडेंट अभिमन्यु यादव, वाइस प्रेसिडेंट नयन शर्मा, दर्श जैन, काउंसिंल की सचिव कंचन गुप्ता सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे। बताया गया है कि खेल महोत्सव 18 से 24 दिसंबर तक खेला जाएगा। साथ ही अमलतास के संस्थापक श्री सुरेश सिंह भदौरिया द्वारा में सांस्कृतिक कार्यक्रम में विजेताओं को पुरूस्कार वितरित किया जाएगा।
Comments
Post a Comment