हनुमंतिया में "उड़नखटौले" का लुत्फ उठा सकेंगे अब पर्यटक, सुरक्षा व्यवस्थाओं में लापरवाही भी जारी ....
शाहरुख मंसुरी मुंदी
मिनी गोवा के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले हनुमंतिया पर्यटक स्थल पर अब पर्यटक 4999 रुपए की राशि जमा करा कर 15 किलोमीटर की हवाई यात्रा 10 मिनट में हेलीकॉप्टर के माध्यम से पूरी कर सकेंगे । हनुमंतिया में जल महोत्सव के शुभारंभ के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि शीघ्र ही इस पर्यटक स्थल पर पर्यटक हेलीकॉप्टर के माध्यम से भी सुंदर टापू का अवलोकन कर सकेंगे मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार गुरुवार को वर्चुअल के माध्यम से जिले की प्रभारी एवं पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर ने हनुमंतिया में हेलीकॉप्टर सेवा का विधिवत शुभारंभ किया हनुमंतिया मेंसास्वत एविएशन सर्विस प्राइवेट लिमिटेड भोपाल के डायरेक्टर सचिन तोमर व स्टाफ द्वारा पंडितों के मंत्रोच्चार के साथ हेलीकॉप्टर का हेलीपैड का पूजन भी किया गया शाम हो जाने के कारण हेलीकॉप्टर ने उड़ान नहीं भरी शुक्रवार से पर्यटकों के लिए हेलीकॉप्टर सेवा प्रारंभ होगी हेलीकॉप्टर में एक समय में 6 लोग बैठ सकेंगे जल महोत्सव में पर्यटक बड़ी संख्या में पहुंचकर एक सुंदर टापू का लुफ्त उठा रहे हैं प्रभारी मंत्री उषा ठाकुर ने जिलेवासियों को इस सौगात की शुभकामनाएं दी ।
इधर हेलिकॉप्टर की टेस्टिंग के दौरान कर्मचारियों के द्वारा लापरवाही सामने आई। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था पर भी प्रश्न चिन्ह खड़ा हो गया। दरअसल हेलीकॉप्टर के आने के बाद फायर फाइटर को चौकस व्यवस्था करनी होती है। ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति में बड़ी दुर्घटना से बचा जा सके। हालांकि फायर फाइटर मौके पर जरुर थे। लेकिन हाल ही में देश में एक बड़ा हवाई हादसा हुआ है, उसे ही देखते हुए बेहतर प्रबंध किया जा सकता है। कहीं ना कहीं एक बड़ी गंभीर लापरवाही और चूक माना जा सकता है। इस ओर जिम्मेदारों को ध्यान देने की जरूरत है, वही सुरक्षा सेफ्टी को लेकर भी सुस्त रवैया नजर आया । हनुमंतिया में लापरवाही का यह हाल प्रथम बार नहीं है। एक वर्ष यहां आगजनी हो गई थी जिसके बाद सुरक्षा व्यवस्था पर भी प्रश्न उठाये गए थे। देखना होगा कि आगे की सुरक्षा व्यवस्था पर प्रबंधन क्या करता है या फिर हवाई सफर के साथ-साथ सुरक्षा भी हवाई न हो जाये वरना महोत्सव की चमक को कम करने की कसर में कोई कमी न रहेगी।
Comments
Post a Comment