ट्रेन से कटने के बाद दो भागों में बंट गया युवक का शव, पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच की शुरु, जयपुर से देवास आया था मामा के घर
देवास। बुधवार रात को एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई थी। घटना के बाद युवक के शव को जिला चिकित्सालय भेज दिया गया था। जहां युवक का गुरूवार सुबह पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया था। पुलिस ने मामले को लेकर मर्ग कायम किया है व प्रकरण को जांच में लिया है।
उज्जैन रोड़ रेलवे ट्रेक पर ट्रेन से कटने के बाद युवक का शव दो भागों में बंट गया था। उसका सिर व धड़ दोनों अलग-अलग पड़े हुए थे। सूचना मिलते ही बीएनपी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव जिला अस्पताल पहुंचाया था। बीएनपी थाना पुलिस से मिला जानकारी के अनुसार को बुधवार रात को सूचना मिली थी कि कोई अज्ञात पुरुष कालूखेड़ी और मुकुंद खेड़ी के बीच में ट्रेन से कट गया। मृतक की गुरूवार सुबह शिनाख्त भगवानसिंह पिता घीसालाल टटवाड़े उम्र 25 वर्ष निवासी लसाडिय़ा तहसील फागी जिला जयपुर के रूप में हुई। बताया गया था कि मृतक 15 दिन पहले जयपुर से देवास उसके मामा के घर चुनाखदान आया था। वह अपने रिश्तेदार के घर बुधवार शाम 4 बजे घर से निकला था जो रात तक घर नहीं पहुंचा था। जिस पर देर रात को उसका शव रेलवे ट्रेक पर मिला था। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है व जांच प्रारंभ कर दी है।
Comments
Post a Comment