Crime - रुपये मांगने पर कर दी थी वृध्दा की हत्या, पुलिस ने सुलझायी अनसुलझी गुत्थी ....

पुलिस ने पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त हथियार किए जब्त



देवास। पुलिस ने जिले के बागली थाना क्षेत्र में पांच माह पूर्व हुए हत्या प्रकरण का खुलासा कर दिया। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से घटना में प्रयुक्त चाकू,आरोपियों के कपड़े व मोबाइल एवं घर की रजिस्ट्री को बरामद कर लिया है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में हुई प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक ने बताया कि विगत 18 अगस्त 21 को थाना बागली पुलिस को सूचना मिली थी कि एक अज्ञात महिला का शव नेमावर रोड चापड़ा में संदिग्ध अवस्था में पड़ा हुआ है। सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी थाना बागली घटनास्थल पर पहुंचे। जहां शव की पहचान सावित्री बाई पति रामचरण पाटीदार उम्र 65 निवासी हनुमान मंदिर के पास नेमावर रोड के रूप में हुई थी।



पुलिस अधीक्षक डॉ.शिवदयाल ने बताया कि मृतिका सावित्रीबाई एवं आरोपी सिद्धेश्वर पिछले करीब 10 सालों से एक दूसरे के साथ मिलकर ब्याज का धंधा करते थे। मृतिका द्वारा कुछ समय पूर्व गांव में ही रहने वाले जगदीश बैरागी को ब्याज के रुपए दिए थे। ब्याज सहित लगभग 1 लाख 30 हजार रुपए की राशि हो गई थी। जगदीश द्वारा राशि नहीं दे पाने के कारण जगदीश ने अपना मकान सिद्धेश्वर के पास गिरवी रख दिया था। गिरवी रखे मकान के रुपए सावित्रीबाई को सिद्धेश्वर द्वारा नहीं दिए जाने पर वह उक्त रुपए की मांग बार-बार कर रही थी। जिससे आरोपी सिद्धेश्वर उपाध्याय ने परेशान होकर अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर सावित्रीबाई की हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा 302, 201 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण को विवेचना में लिया था। 

इन पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार

मामले में पुलिस ने सिद्धेश्वर पिता मिश्रीलाल उम्र 79 निवासी नेमावर रोड़ चापड़ा, देवकरण उर्फ मनोहर पिता सिद्धेश्वर उम्र 58 निवासी नेमावर रोड़ चापड़ा, नीलेश पिता देवकरण उर्फ मनोहर उम्र 30 निवासी नेमावर रोड़ चापड़ा, हर्षित उर्फ मनीष पिता सतीश शर्मा उम्र 20 निवासी 74 कवि कालिदास मार्ग देवास, नरेन्द्र पिता प्रेमनारायण शर्मा उम्र 39 निवासी शुजालपुर मंडी को गिरफ्तार कर लिया है। 



इनका रहा सराहनीय कार्य 

आरोपियों को पकडऩे में निरीक्षक दीपक सिंह यादव, उपनिरीक्षक दीपक मालवीय, सउनि अजय शर्मा, सदर अहमद, देवीसिंह, आरक्षक महेश, धर्मेन्द्र, मुकेश, संजय, रघुवीर, आशीष, राजू, राजेश, संतोष, सायबर सेल प्रआर.सचिन चौहान, शिवप्रताप सिंह सेंगर की अहम भूमिका रही थी। 


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में