मास्क ना पहनने वालों पर प्रशासन ने की कार्रवाई

स्कूटी सवार महिला ने सरेराह किया हंगामा, महिला के धक्के से गिरी महिला आरक्षक, महिला व उनके पति के विरूद्ध हुआ प्रकरण दर्ज 




देवास। कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की आशंका के चलते सरकार और प्रशासन दोनों लगातार ही प्रयासों में जुटी हुई है। आम से खास लोगों तक को मास्क पहनने व सावधानी बरतने की अपील कर रही है। कई जगहों पर रोको-टोको अभियान भी चलाया जा रहा है। इसी के तहत मंगलवार दोपहर में बगैर मास्क लगाए चलने वाले लोगों पर प्रशासनिक अमला कार्रवाई कर रहा था, इसी दौरान एक स्कूटी पर सवार महिला ने सरेराह जमकर हंगामा कर दिया। महिला इस कदर भडक़ गई कि पहले तो उसने बहस की और जब महिला पुलिसकर्मी उसे पकडऩे आई तो उसे धक्का दे दिया। इसके बाद एक महिला पुलिसकर्मी ने महिला की चप्पल से पिटाई तक कर दी। वहीं देर शाम को कोतवाली थाने पर महिला आरक्षक ने महिला व उसके पति के खिलाफ विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज कराया है। 




कोरोना की संभावित तीसरी लहर नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की आशंका को देखते हुए सयाजी द्वार पर जिला प्रशासन ने मंगलवार सुबह से मास्क नहीं पहनने वालों के लिए कार्रवाई की थी। कार्रवाई के दौरान एसडीएम प्रदीप सोनी, नगर पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह चौहान सहित पुलिस प्रशासन बगैर मास्क लगाकर निकलने वाले लोगों पर कार्रवाई कर रहे थे। इसी दौरान एक महिला जागृति माधवानी मिश्रा जो कि बिना मास्क के थी उन्हें पुलिसकर्मियों ने रोका तो वह भडक़ गई। पहले तो जागृति माधवानी ने एसडीएम सहित अन्य पुलिसकर्मियों से बहस की।



 महिला ने पुलिसकर्मियों को जमकर खरी खोटी सुनाते हुए कहा कि आप लोग अचानक ही क्यों जागते हैं। महिला के बहस करने पर अधिकारियों ने उसे कोतवाली थाने ले जाने के लिए कहा था। इसी बीच जैसे ही महिला पुलिसकर्मी उसे पकडऩे के लिए आगे बढ़ी तो महिला ने पुलिसकर्मी को धक्का दे दिया जिससे महिला पुलिसकर्मी सडक़ पर गिर गई। इसके बाद साथी महिला पुलिसकर्मी ने जागृति माधवानी मिश्रा पर चप्पल उठाई और चप्पल से पिटाई कर दी थी।

महिला आरक्षक ने दर्ज कराया पति-पत्नी के खिलाफ अपराध दर्ज 
बगैर मास्क पहने महिला का चालान बनाने की बात पर आक्रोशित होकर हंगामा करने वाली महिला आरक्षक को धक्का देकर गिराने पर कोतवाली थाना पुलिस ने महिला जागृति माधवानी मिश्रा के विरूद्ध महिला सैनिक गुलाब बघेल ने महिला जागृति माधवानी मिश्रा और उसके पति सत्येंद्र मिश्रा के खिलाफ धारा 332, 353, 506 के तहत कोतवाली थाने पर अपराध दर्ज कराया है।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !