प्रेस क्लब ने स्व. मोदी को किया याद, खिलाडिय़ों को किया सम्मानित......
पूर्व प्रेस क्लब सचिव स्व. सुभाष मोदी जी स्मृति में सम्मान समारोह हुआ आयोजित
देवास। प्रेस क्लब देवास के पूर्व सचिव स्व. सुभाष मोदी की चतुर्थ पुण्यतिथि पर प्रेस क्लब एवं मोदी परिवार द्वारा श्रद्धांजलि सभा एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम स्व. मोदी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन किया गया।
तत्पश्चात राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक राजकुमार चंदन, प्रेस क्लब अध्यक्ष अतुल बागलीकर, पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष अनिलराजसिंह सिकरवार, डॉ. सुरेश शर्मा, मुन्ना वारसी, खूबचंद मनवानी, जगदीश सेन, शाकिर अली दीप आदि ने स्व. मोदी के संस्मरण सुनाए व उनके प्रेरणा लेने की बात कही।
अतिथियों का स्वागत स्व. सुभाष मोदी के पुत्र सिद्धार्थ मोदी, विनोद जैन, चेतन राठौड़, शेखर कौशल, शैलेंद्र अड़ावदिया, कमल अहिरवार आदि ने किया। कार्यक्रम में पिछले दिनों प्रेस क्लब देवास द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में उपविजेता रही प्रेस क्लब की क्रिकेट टीम कप्तान जितेंद्र शर्मा, अमित बागलीकर, आनंदसिंह ठाकुर, दीपक विश्वकर्मा, खुमानसिंह बैस, मयूर व्यास, अरुण परमार, राहुल परमार, अमित व्यास, अमिताभ शुक्ला, वरूण राठौर, गौरव सेन, राम मीणा, अशोक पटेल, एहतेशामउद्दीन कुरैशी, जयेश मेहता, अम्पायर पंकज वर्मा का सम्मान प्रेस क्लब सदस्यों व पत्रकार साथियों द्वारा प्रतीक चिन्ह व मोती की माला पहनाकर किया गया।
कार्यक्रम आरआई जगदीश पाटिल के पुत्र पवित्र पाटिल (माही) का भी सम्मान किया गया, पाटिल का पिछले दिनों उज्जैन में आयोजित संभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता में चयन हुआ था। इस अवसर पर कैलाश जैन, दिलीप राठौर, अतुल शर्मा, हेमंत शर्मा, नितिन गुप्ता, दिलीप मिश्रा, अरविंद टेलर, डॉ. अनिल जोशी, विजेंद्र उपाध्याय, मोहन वर्मा, राजेश मालवीय, आनंद गुप्ता, सुरेश जायसवाल, डॉ. मुकेश पांचाल, राजेश पाठक, राजेंद्र चौरसिया, अरविंद चौकसे, गिरीश गोयल, सोमेश्वर सोलंकी, मुर्तजा सैफी, धर्मेंद्र पिपलोदिया, रूपेश मेहता, अजय शर्मा, रघुनंदन समाधिया, धीरज सेन, शकील कादरी, एम.एम. सिद्दीकी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अरविंद त्रिवेदी ने किया एवं आभार प्रेस क्लब कोषाध्यक्ष सिद्धार्थ मोदी ने माना। उक्त जानकारी प्रेस क्लब सचिव चेतन राठौड़ ने दी।
Comments
Post a Comment