कालानी बाग में सूना मकान देख चोरों ने किए हाथ साफ......
सोने चांदी के आभूषणों सहित 2 लाख रूपयों की हुई चोरी
देवास। शहर में चोर गिरोह लगतार सक्रिय है, आए दिन चोरी की घटनाएं हो रही है। पिछले ही दिनों शहर में सूना मकान देख अज्ञात चोरों ने हाथ साफ कर दिए थे। अब कालानी बाग स्थित एक सूने मकान को चोरों ने निशाना बनाते हुए सोने-चांदी के जेवरात सहित करीब 2 लाख रुपए के सामान पर हाथ साफ कर दिया है।
कोतवाली थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फरियादी नितिन पिता श्याम माहेश्वरी निवासी 206-बी कालानीबाग अपने ससुर के शांत होने पर 24 दिसंबर से घर में ताला लगाकर भोपाल गए थे। जब आज वह अपने घर पहुंचे तो घर के दरवाजे का ताला टूटा मिला और घर के अंदर अलमारी का लॉक भी टूटा था साथ ही घर का अन्य सामान बिखरा पड़ा था।
पीडि़त ने पुलिस को बताया कि उसके घर से एक ब्रेस लेट, सोने के सिक्के, नाक का कांटा, 10 चांदी के सिक्के 85 हजार रुपए नगदी सहित करीब 2 लाख रुपए का माल अज्ञात चोर चोरी करके ले गए। कोतवाली थाना पुलिस ने फरियादी नितिन माहेश्वरी की रिपोर्ट पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है।
Comments
Post a Comment