पांदा जागीर के किसान पुत्र ने नाम किया रोशन, मिला सिल्वर मेडल मिला संतों का आशीर्वाद

 


भारत सागर न्यूज, देवास/हाटपिपलिया। क्षेत्र के ग्राम हाटपिपलिया के किसान राजेश परमार के पुत्र प्रिंस परमार ने देवास में आयोजित जिला ओलंपिक खेल महोत्सव में सिल्वर मेडल प्राप्त कर गांव का नाम रोशन किया। बता दें प्रिंस ने उक्त मेडल जिला ओलंपिक संघ और खेल विभाग द्वारा आयोजित महोत्सव में कुश्ती प्रतियोगिता में प्राप्त किया था। परमार की इस उपलब्धि पर ग्रामीणजनों सहित ईष्ट मित्रों ने बधाई दी और प्र्रिंस का स्वागत किया। 







इसी के अलावा पांदा जागीर में महंत आचार्य बापू चरणदास साहेब का स्वागत भी किया गया। आचार्य सागर गुजरात से सागर जाते समय अल्प प्रवास के लिए पांदा जागीर में रुके थे। इस दौरान उन्होंने कबीरदास जी के विचारों पर प्रकाश डाला और उपस्थित लोगों को व्यसनों से मुक्त रहने के लिए निर्देशित किया। महंत परम मनोहरदास साहेब के मार्गदर्शन में पूर्व मंडी डायरेक्टर राजेश परमार द्वारा इस अवसर पर आरती-पूजन किया गया और प्रसाद का वितरण भी किया गया।


 

इस दौरान महंत नानुराम साहेब, महंत करुणादास साहेब, रणजीतसिंह रायपुरिया, बद्रीलाल नेताजी, भेरुलाल मदावतिया, लक्ष्मीनारायण भगतजी, पंकज रायपुरिया, सचिन नागु, पवन मदावतिया, आदर्श परमार, रजत परमार, प्रतिभा परमार व ग्रामीणजन मौजूद थे।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में