शार्ट सर्किट से किराना दुकान में लगी आग, एक लाख रूपए से ज्यादा का हुआ नुकसान......
किराना व कटलरी का सामान जलकर हुआ खाक
खण्डवा। मुंदी नहर के वल्लभनगर वार्ड तीन में खण्डवा रोड़ के नजदीक प्रतापसिंह राजपूत की किराना कटलरी दुकान में बीती रात करीब 10 से 11 बजे दरमियान शार्ट सर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते दुकान धुंए और आग गुबार से डूब गई। घटना की सूचना जैसे ही लोगों को मिली वैसे ही लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, अग्निशामक वाहन घटना स्थल पर पहुंचा लेकिन दुकान में रखा पूरा सामान धू-धूकर जल गया। आगजनी के कारण किराना कटलरी सामान और फर्नीचर जलकर राख हो गया। दुकान संचालक प्रतापसिंह ने बताया कि वो घर पर अकेले थे शार्ट सर्किट से आग लगी है। मकान के आगे दुकान बनी है आग लगने की जानकारी मिली तो उन्होने मोहल्ले के लोगो को सूचना दी मोहल्ले के लोग एकत्रित हुए थे।
प्रतापसिंह ने बताया कि फायर फायटर को फोन लगाया तो उनका कहना था कि अभी हम पानी भर कर ला रहे हैं। 1 घंटे बाद मौके पर फायर फाइटर पहुंची पुलिस भी मौके पर पहुंची लेकिन तब तक पूरा दुकान का सामान जलकर खाक हो गया। बताया गया है कि प्रतापसिंह का परिवार विवाह समारोह में बाहर गया था रात को ही प्रतापसिंह घर लौटे थे। प्रतापसिंह के अनुसार दो लाख से ज्यादा का नुकसान हो गया। वही इस संबंध में हमारे संवाददाता ने फायर फाइटर के वाहन चालक अनूप गुर्जर से बात की तो उनका कहना है कि फायर फाइटर में पानी भरा हुआ था जैसे मेरे पास थाने से फोन आया में मोके पर पहुंच गया था।
Comments
Post a Comment