मिस्टर मध्यप्रदेश: दो दिनों तक पानी तक न पीने वाले चैंपियनों का होगा घमासान .... !

  • - मिस्टर मध्यप्रदेश बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप का हो रहा है आगाज
  • - जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन ने पत्रकार वार्ता  आयोजित कर दी जानकारी




भारत सागर न्यूज़देवास। कोरोनाकाल के कारण बहुप्रतिक्षित प्रतियोगिता मिस्टर मध्यप्रदेश का आयोजन आखिर देवास में होने जा रहा है। पिछले 2 साल से इस प्रतियोगिता का आयोजन कोरोना के चलते नहीं हो सका था। अब पुनः देवास में इस प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है। प्रतियोगिता में सैकड़ों खिलाड़ियों के आने की संभावना आयोजकों ने बताई है। मिस्टर मध्यप्रदेश प्रतियोगिता के अतिरिक्त मिस्टर देवास के प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा। पूर्व में मिस्टर मध्यप्रदेश का खिताब देवास के ही प्रतिभागी के नाम रहा है। 

प्रतियोगिता के लिए जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएसन के तत्वाधान में एक प्रेस वार्ता का आयोजन भी किया गया। जिला बॉडी बिल्डिंग एसो. के लीगल एडवाइजर चंद्रपाल सिंह सोलंकी (छोटू) ने 30 दिसम्बर को आयोजित होने वाली मिस्टर मध्यप्रदेश बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप के संदर्भ में कहा कि जिस तरह से धार्मिक आयोजन का अपना महत्व होता है। ठीक उसी प्रकार खेल गतिविधियां भी अपने आप में एक महत्वपूर्ण स्थान रखती है। हमे खेलों को लगातार आगे बढ़ाने का प्रयास करते रहना चाहिए। अकबर शेख अज्जू ने बताया कि चैम्पियनशिप में पूरे प्रदेश से लगभग 200 बॉडी बिल्डर (खिलाड़ी) भाग लेंगे। 

इस दौरान आयोजकों ने अनुभव साझा करते हुए बताया कि शरीर को ढालने के लिए कभी -कभी खिलाड़ी दो दिनों तक पानी तक नहीं पीते हैं। वहीं शारीरिक प्रदर्शन के लिए खिलाडियों को अपने हर एक अंग को मजबूत करने के साथ ही इस प्रकार ढालना होता है कि उनकी मांसपेशियों में समस्या उत्पन्न न हो। इसलिए वे कड़ी तपस्या करते हैं। 

चैम्पियनशिप में इनाम के तौर पर एक लाख चालीस हजार केश प्राइस दिए जाएंगे। बाहर से आ रहे खिलाडियों के लिए रूकने व भोजन की व्यवस्था एबी रोड़ स्थित गुलशन पैलेस पर की जाएगी। चैम्पियनशिप का स्थान सयाजी द्वार कलेक्ट्रेट के सामने रहेगा। पूरी चैम्पियनशिप में कोविड नियमों का पालन किया जाएगा। पत्रकार वार्ता में बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन अध्यक्ष खुमानसिंह बैस, सचिव वीरू ठाकुर, मंदीप सिंह पंवार, रेहान शेख, राहुल गोलिया, सम्राट सोनी, अभिजीत सिंह बैस, जीशान शेख, अंकित दुबे सहित सदस्य उपस्थित थे। उक्त जानकारी एसो. मीडिया प्रभारी चेतन राठौड़ ने दी।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में