बदमाशों के हौसलें तो देखो, अवैध कार्य करने से मना किया तो कर दिया चाकू से वार ......
देवास। बीती रात को सिविल लाइन थाना अंतर्गत इटावा क्षेत्र में जमकर वाद-विवाद हो गया जिसमें एक युवक को चाकू से वार कर घायल कर दिया था। घायल अवस्था में युवक को जिला चिकित्सालय लेकर आए जहां वह उपचारत है, मामले को लेकर पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।
शनिवार देर रात करीब 9.30 बजे सिविल लाइन थाना अंतर्गत उज्जैन रोड़ स्थित इटावा क्षेत्र में योगेश पिता रामप्रसाद गौमार उम्र 21 साल निवासी राममंदिर वाली गली इटावा के पास कुछ लोग आए और पुरानी रंजिश को लेकर चाकू से वार कर घायल कर दिया व मौके से फरार हो गए थे। वहीं घायल अवस्था में युवक को योगेश को जिला चिकित्सालय में लेकर आए जहां उसका उपचार जारी है। इस मामले को लेकर घायल युवक योगेश ने बताया कि एकता नगर निवासी फारूख ने उसके साथ मारपीट की और उसके अन्य साथियों ने चाकू से वार कर दिया था। घायल युवक ने बताया कि फारूख व उसके साथीगण कहते थे की वह उसका सट्टा लिखे और अवैध कार्य कराना चाह रहे थे। योगेश ने बताया कि इससे पहले भी इन्होनें इसी बात को लेकर विवाद किया था। फिलहाल मामले को लेकर सिविल लाइन थाना पुलिस ने फरियादी योगेश की रिपोर्ट पर आकाश लोधी निवासी उपनगरीय बस स्टेण्ड इटावा, फारुक मेव, सलमान मेव उर्फ मोगा निवासी एकता नगर इटावा, गोलु भांजा उर्फ नावेद, मोनु मेव निवासी आड़ा काकड़ नौसेराबाद, गब्बर तोतला, गणेश निवासी इटावा के विरूद्ध धारा 324, 323, 294, 506, 34 के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।
Comments
Post a Comment