सडक़ में बाधक बन रहे अतिक्रमण पर चली जेसीबी......
मैन रोड पर अब होगी आवागमन में सुविधा : आयुक्त
देवास। कैलादेवी मंदिर के सामने मार्ग निर्माण में लंबे समय से बाधक बन रहे एक गार्डन की जमीन पर शुक्रवार को नगर निगम अमले ने जेसीबी चला दी और मार्ग निर्माण का कार्य प्रारंभ कर दिया। कैलादेवी एमआर रोड का निर्माण कार्य पिछले कुछ दिनों से चल रहा है लेकिन मार्ग निर्माण की जमीन पर एक कालोनाईजर का गार्डन बाधक बन रहा था जिस पर तारों की फैंसिंग लगा रखी थी। जिसे शुक्रवार को नगर निगम अमले ने जेसीबी के माध्यम से हटा दिया और रोड़ निर्माण को तीव्र गति से प्रारंभ कर दिया गया। मौके कोई वाद विवाद की स्थिति पैदा न हो इसके लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद था।
मैन रोड़ पर अब होगी आवागमन में सुविधा : आयुक्त
नगर निगम द्वारा कैला देवी एमआर 1 रोड का कार्य तीव्र गति से प्रारंभ कर दिया गया है। इस संबंध में आयुक्त विशालसिंह चौहान ने बातया कि कैला देवी एमआर 1 रोड का कार्य कई दिनों से लंबित था। बहुत समय से लंबित मसले को निगम द्वारा दूर किया जाकर तत्काल एम आर 1 सडक़ निर्माण कार्य त्वरित गति से चलाये जाने हेतु नगर निगम कार्यपालन यंत्री नागेश वर्मा, सहायक यंत्री जगदीश वर्मा को निर्देशित किया जाकर कार्य प्रारंभ कराया आयुक्त ने बताया कि कैला देवी मार्ग व्यस्ततम मार्ग है, उक्त रोड से इंदौर एबी रोड मुख्य मार्ग से जुड़ता है, लगभग शहर की आधी आबादी तथा ग्रामीण क्षेत्र से राहगीरों का आवागमन रहता है आवागमन में काफी परेशानी आम नागरिको एवं कालोनीवासियों को रहती है। उक्त मार्ग को एमआर 1 के रूप में दोनों ओर से विकसित कर ग्रीनरी, प्रकाश व्यवस्था, फुटपाथ व्यवस्था होकर राहगिरों को आवागमन हेतु इसका लाभ होगा तथा दुर्घटनाओं की संभावना कम होगी। सडक़ निर्माण में राहगिरों एवं व्यस्त आवागमन को देखते हुए व्यवहारिक सभी समस्याओं को दूर किया गया साथ ही अतिक्रमण भी हटाया गया।
गार्डन बनाकर फेंसिग कर किया था अतिक्रमण
इस संबंध में निगम इंजीनियर नागेश वर्मा ने बताया कि कैलादेवी मुख्य मार्ग पर मन्नुलाल गर्ग के द्वारा अतिक्रमण कर लिया था, उसे निगम ने हटाया है। उन्होनें बताया कि दो माह से अधिक समय पूर्व उनको नोटिस दिया था लेकिन उन्होनें अतिक्रमण नहीं हटाया था जिस पर शुक्रवार को कार्रवाई की गई थी। वहीं सेशन कोर्ट का स्टे जो कि सिवर का था उसे बार-बार आधार बना रहे थे। जबकि सिवर से एमआर रोड़ का कोई लेना देना नहीं था। जबकि इन्होनें गार्डन बनाकर उसके आसपास फेंसिग कर अतिक्रमण किया था, यहां पर बड़ी तादात में औद्योगिक थाना पुलिस बल भी मौजूद था।
Comments
Post a Comment