जयेश बने थल सेना में लेफ्टिनेंट, समिति ने किया स्वागत
देवास। उज्जैन रोड स्थित गंगा निकेतन कॉलोनी निवासी शिक्षक पवन पटेल के पुत्र जयेश थल सेना में लेफ्टिनेंट बने हैं। जयेश ने एनडीए की परीक्षा पास कर पुणे व देहरादून में ट्रेनिंग ली है। जयेश के देवास आने पर श्री गंगा निकेतन रहवासी समिति मर्यादित के पदाधिकारियों, सदस्यों व रहवासियों ने स्वागत किया। मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में जयेश, उनके पिता शिक्षक पटेल व परिजन का फूलमालाओं व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। उपस्थित लोगों ने जयेश के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही भारत माता के जयकारे लगाए। इस दौरान समिति अध्यक्ष अशोक राजपूत, उपाध्यक्ष मयंक शुक्ला, अरुण जोशी, कार्यकारिणी के वरिष्ठ सदस्य श्रीधर बागलिकर, शिला मुखर्जी, संतोष शर्मा, संजय मुंगी सहित उमाशंकर श्रीवास्तव, पुनीत उपाध्याय, अखिलेश तिवारी, आदर्श ठाकुर, मनीष शर्मा, विकास निगम सहित अन्य रहवासी उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment