आज जिले में आए 81 नाम निर्देशन, अब तक कुल 83 नाम निर्देशन पत्र हुए प्राप्त.... Panchayat Election Dewas
भारत सागर न्यूज, देवास। त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2021-22 कार्यक्रम के तहत जिले में देवास, टोंकखुर्द और सोनकच्छ के लिए नाम निर्देशन प्राप्त करना 13 दिसम्बर से प्रारम्भ हो गया है। नाम निर्देशन प्राप्ति के चौथे दिन 16 दिसम्बर को 81 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया है। जिले में अब तक कुल 83 नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुए है।
नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 20 दिसम्बर 2021 निर्धारित है। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 21 दिसम्बर, अभ्यार्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 23 दिसम्बर, निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार करना तथा निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन 23 दिसम्बर तथा मतदान 28 जनवरी को किया जायेगा। समस्त मतदान केंद्रों पर मतदान का समय सुबह 7ः00 से दोपहर 3ः00 बजे तक रहेगा। मतदान के लिए मतदाताओं को आयोग द्वारा जारी 23 पहचान पत्रों में से कोई एक पहचान पत्र साथ में लाना अनिवार्य होगा।
जिला पंचायत के लिए नाम निर्देशन पत्र जिला मुख्यालय पर, जनपद पंचायत सदस्य के लिए विकासखंड मुख्यालय पर तथा पंच, सरपंच पद के लिए विकासखंड मुख्यालय एवं क्लस्टर मुख्यालय पर लिए जा रहे है। जिसमें देवास में 10, टोंकखुर्द में 11, सोनकच्छ में 11 क्लस्टर बनाये गये है।
Comments
Post a Comment