7 वीं जुजुत्सु स्टेट चैंपियनशिप ग्वालियर में हुई आयोजित, खिलाडिय़ों ने स्वर्ण पदक प्राप्त किये....
देवास। जिले के बागली तहसील के खिलाड़ी ग्वालियर पहुंचे। जहां 18 से 20 दिसबर तक प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें खिलाडिय़ों ने स्वर्ण पदक प्राप्त किये। कोच चेतन चौहान व टीम मैनेजर नेहा परिहार ने बताया कि अरिहंत पब्लिक स्कूल चापड़ा के अश्विन पिता तुलसीराम पाटीदार, रुचिका पिता पवन यादव चापड़ा, दोनों ने ग्वालियर में हुई प्रतियोगिता में हिसा लिया व दो-दो हाथ खेले, जिसमें अश्विन पाटीदार(-55 वजन समूह में ) प्रथम आकर स्वर्ण पदक जीत कर अपने परिवार व अपनी समाज का नाम रोशन किया। रुचिका यादव ने अपने वर्ग समूह में अच्छा प्रदर्शन करते हुऐ पांचवा स्थान प्राप्त किया स्कूल संचालक मोहन जाट ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की और बच्चों का पुष्पमाला से स्वागत किया।
Comments
Post a Comment