एक साथ 7 उपभोक्ताओं को ग्रामीण बैंक ने ऋण वितरण कर सौंपी फोर व्हिलर वाहन की चाबियां MPGB Bank
- - मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा सिंगावदा द्वारा वित्त पोषित
देवास। मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा सिंगावदा द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर एक साथ 7 उपभोक्ता को वाहन कार के ऋण प्रकरणों में ऋण स्वीकृति किए गए। उपभोक्ताओं को ऋण वितरण करते हुए ऋणियों को वाहन की चाबियां सोंपी गई। कार्यक्रम में स्थानीय ग्राहक, क्षेत्रीय प्रबंधक बीएल खंडेलवाल, अग्रिम विभाग प्रमुख विश्वास वडनेरकर, शाखा प्रबंधक रविन्द्र मालवीय, अधिकारी नारायण गौर, ऑफिस असिस्टेंट कुमारी विनीता खत्री व ग्राम के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। उपस्थित नागरिक व ग्राहकों ने शाखा सिंगावदा के स्टॉफ, ग्राहक सेवा व कार्यप्रणाली की सराहना करते हुए प्रशंसा की।
इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा शाखा स्टॉफ व ग्राहकों, नागरिकों का पुष्पहार व कली देकर सम्मान करने के बाद वाहनों की चाबियाँ ग्राहकों को सोंपी गई। प्रबन्धक श्री मालवीय धार व अधिकारी श्री गौर शहडोल क्षेत्र से स्थानांतरित होकर 28 नवम्बर को शाखा में उपस्थित दी। प्रबंधक ने बताया कि आगे भी बैंक द्वारा इसी तरह वाहन ऋण के साथ साथ केसीसी, ट्रैक्टर मुद्रा योजना, भवन निर्माण, एमएसएमई, रिटेल आदि ऋण किये जायेंगे।
Comments
Post a Comment