राज्य स्तरीय मास्टर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में देवास जिले ने रचा इतिहास, जीते 48 मेडल



देवास। राज्य स्तरीय मास्टर एथलेटिक्स प्रतियोगिता विगत दिनों भोपाल में सम्पन्न हुई। जिसमें देवास जिले ने परचम लहराते हुए 48 मेडल प्राप्त कर चैम्पियनशिप ट्रॉफी अपने नाम की। कोच सीएसएम जितेन्द्र गोस्वामी ने बताया कि देवास कारपोरेशन मास्टर एथलेटिक्स एसोसिएशन के 24 खिलाडियों ने उक्त प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और देवास जिले का नाम रोशन करते हुए कुल 48 मेडल जीते। जिसमे 24 गोल्ड, 18 सिल्वर और 6 ब्रोंज शामिल है। सर्वाधिक गोल्ड और बेहतर प्रदर्शन हेतु द्वितीय स्थान देवास कारपोरेशन को मिला। साथ ट्राफी और कोच को सम्मानित किया गया। देवास टीम के विजेता खिलाडियों में कविता शर्मा 800 मी, 5000 मी में 2 गोल्ड, अजय दायमा, 100 और 200 मीटर में गोल्ड मेडल (40+), विक्रांत जोशी 100 और 200 मीटर में गोल्ड मेडल (35+), राम निवास बैरागी 10000 मीटर और 5000 मीटर रनिंग  में गोल्ड और सिल्वर मेडल (45+), खुशबु पागनिश 100 और 200 मीटर में गोल्ड मेडल (30+), राधा शुक्ला 1500 मीटर और शॉट पुट में गोल्ड मेडल (30+), सतीश जाटव 1500 और 5000 मीटर में सिल्वर ब्रोन्ज मेडल, वैद प्रकाश जेवलिन थ्रो लोग जम्प सिल्वर ब्रोंज मेडल, चन्द्रशेखर तिवारी 800 मीटर, 1500 मीटर में सिल्वर ब्रोंज मेडल, सुरेंद्र शुक्ला 400  और 800 मीटर में 2 सिल्वर मेडल (35+), रवि अग्रवाल सोटपुट डिक्स थ्रो 2 सिल्वर मेडल, आरती दायमा 400 मीटर, 1500 मीटर में 2 गोल्ड मेडल,  मीना राव लोंग जम्प 800 मीटर में 2 गोल्ड, मोना तिवारी 800 मीटर, 1500 मीटर  में 2 गोल्ड, श्रीजा अग्रवाल, 1500 व 5000 मीटर में गोल्ड व सिल्वर मेडल, सीमा गिरी 200 मी, 800 मी में 2 सिल्वर, सुभाष चावड़ा 400 मीटर व 1500 मीटर में 2 सिल्वर, बालूसिंह राठौड़ 5000 मीटर, 400 मीटर  में 2 गोल्ड, जितेन्द्र रावत 100 मीटर 200 मीटर में 2 सिल्वर, कुमेर सिंह वर्मा 10000 मीटर व 1500 मीटर में गोल्ड सिल्वर, सुदामा साहु 5 किमी वाकिंग, 800 मीटर में गोल्ड, ब्रोंज, राज कुमार पटेल 400 मीटर सोटपुट में गोल्ड, सिल्वर मेडल, नन्द किशोर आर्य सोटपुट, डिस्क थ्रो में सिल्वर ब्रोन्ज मेडल, दिलीप आर्य 800 मीटर, 5 किमी वाकिंग में गोल्ड व सिल्वर मेडल प्राप्त किया। जिला भोपाल मास्टर्स एथलेटिक एसोसिएशन के सचिव श्री पीके सेम्युअल ने जिला देवास के समस्त पुरुष एवं महिला खिलाडिय़ों को मेडल प्रदान किया। एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक राजीव खण्डेलवाल, संरक्षक विकास गिरी, अध्यक्ष डॉ महेन्द्र सिंग गेहलोद, उपाध्यक्ष अश्विन पागनिश, सह सचिव पुनीत गिरी  एवं  देवास जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव अनिल श्रीवास्तव ने एथलेटिक की चैंपियनश्ीाप के सभी विजेता खिलाडियों को बधाई व शुभकामनाएं दी। 




Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग