Posts

Showing posts from December, 2021

अस्पताल में उपचार के दौरान हुई नवजात शिशु की मौत.....

Image
परिजनों ने डॉक्टरों पर लगाए लारपरवाही के आरोप देवास। जिला अस्पताल के आयसीयू वार्ड में भर्ती एक नवजात शिशु की शुक्रवार को अचानक मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि बच्चे को हमने स्वस्थ हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया था। लेकिन डॉक्टरों की लापरवाही के कारण बच्चे ने दम तोड़ दिया। शिप्रा बुरी बरलाई निवासी नरेश गोंदिया के पुत्र का जन्म 7 दिसंबर को शिप्रा के शासकीय अस्पताल में हुआ था। उसके बाद से उसकी तबीयत खराब होने पर परिजनों ने अपने पुत्र को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया था। करीब 17 दिन भर्ती रहने के बाद उसे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया था। एक दिन पहले उसे परिजन पुन: जिला अस्पताल चेकअप करवाने पहुंचे थे। जहां डॉक्टर ने उसे आयसीयू में भर्ती कर लिया था। शुक्रवार को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजन अस्पताल में आयसीयू वार्ड के बाहर डॉक्टरों से बहस भी करते रहे। मौके पर चौकी से पुलिस भी पहुंची और परिजनों समझाया। आक्रोशित परिजनों ने बताया कि जिला अस्पताल के डॉक्टरों की लापरवाही के कारण ही बच्चे की मौत हुई है। हम स्वस्थ हालत में उसे जिला अस्पताल चेकअप करवाने पहुंचे थे। गुरूवार तक वह पूरी तरह...

पांदा जागीर के किसान पुत्र ने नाम किया रोशन, मिला सिल्वर मेडल मिला संतों का आशीर्वाद

Image
  भारत सागर न्यूज, देवास/हाटपिपलिया। क्षेत्र के ग्राम हाटपिपलिया के किसान राजेश परमार के पुत्र प्रिंस परमार ने देवास में आयोजित जिला ओलंपिक खेल महोत्सव में सिल्वर मेडल प्राप्त कर गांव का नाम रोशन किया। बता दें प्रिंस ने उक्त मेडल जिला ओलंपिक संघ और खेल विभाग द्वारा आयोजित महोत्सव में कुश्ती प्रतियोगिता में प्राप्त किया था। परमार की इस उपलब्धि पर ग्रामीणजनों सहित ईष्ट मित्रों ने बधाई दी और प्र्रिंस का स्वागत किया।  इसी के अलावा पांदा जागीर में महंत आचार्य बापू चरणदास साहेब का स्वागत भी किया गया। आचार्य सागर गुजरात से सागर जाते समय अल्प प्रवास के लिए पांदा जागीर में रुके थे। इस दौरान उन्होंने कबीरदास जी के विचारों पर प्रकाश डाला और उपस्थित लोगों को व्यसनों से मुक्त रहने के लिए निर्देशित किया। महंत परम मनोहरदास साहेब के मार्गदर्शन में पूर्व मंडी डायरेक्टर राजेश परमार द्वारा इस अवसर पर आरती-पूजन किया गया और प्रसाद का वितरण भी किया गया।   इस दौरान महंत नानुराम साहेब, महंत करुणादास साहेब, रणजीतसिंह रायपुरिया, बद्रीलाल नेताजी, भेरुलाल मदावतिया, लक्ष्मीनारायण भगतजी, पंकज रायपुरि...

चुनाव निरस्ती से सरपंच प्रत्याशी राठौर हुए निराश , सालों से लगे हैं क्षेत्र की सेवा में

Image
भारत सागर न्यूज , देवास । मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव निरस्ती के बाद सरपंच, जनपद सदस्य और जिला पंचायत प्रत्याशी सभी परेशान हैं। चुनाव चिन्ह बंटने के साथ ही प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार के लिए बैनर-पोस्टर भी बनवा लिए या बनाने के ऑर्डर दे दिए। अब चुनाव निरस्त होते ही कई प्रत्याशी प्रिटिंग प्रेस से सामग्री नहीं उठा रहे हैं। दूसरी ओर इस चुनाव के लिए काफी समय से अपने क्षेत्रों में काफी सक्रिय भी थे।        राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव निरस्त के आदेश होते ही प्रत्याशियों में निराशा छा गई । कई प्रत्याशियों ने इस चुनाव के लिए काफी समय से अपना व्यापक प्रचार प्रसार किया था । कई सालों की मेहनत के बाद उनके चुने जाने की संभावना भी थी लेकिन उनके अरमानों पर पानी फिर गया । चुनाव पर आये इस ग्रहण का असर इतना रहा कि मध्यप्रदेश के कई सरपंय मुख्यमंत्री के पास अपनी मांगों को लेकर पहुंच गये । कुछ ऐसी ही व्यथा एक प्रत्याशी ने व्यक्त की है । दरअसल ग्राम गदईशा पिपलिया के सरपंच पद के प्रत्याशी दिनेश राठौर ने कई सालों से ग्राम की सेवा की। इस क्षेत्र की पंचायत में गदईशा पिपलिया और हवनख...

एक साथ 7 उपभोक्ताओं को ग्रामीण बैंक ने ऋण वितरण कर सौंपी फोर व्हिलर वाहन की चाबियां MPGB Bank

Image
- मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा सिंगावदा द्वारा वित्त पोषित देवास। मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा सिंगावदा द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर एक साथ 7 उपभोक्ता को वाहन कार के ऋण प्रकरणों में ऋण स्वीकृति किए गए। उपभोक्ताओं को ऋण वितरण करते हुए ऋणियों को वाहन की चाबियां सोंपी गई। कार्यक्रम में स्थानीय ग्राहक, क्षेत्रीय प्रबंधक बीएल खंडेलवाल, अग्रिम विभाग प्रमुख विश्वास वडनेरकर, शाखा प्रबंधक रविन्द्र मालवीय, अधिकारी नारायण गौर, ऑफिस असिस्टेंट कुमारी विनीता खत्री व ग्राम के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। उपस्थित नागरिक व ग्राहकों ने शाखा सिंगावदा के स्टॉफ, ग्राहक सेवा व कार्यप्रणाली की सराहना करते हुए प्रशंसा की।  इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा शाखा स्टॉफ व ग्राहकों, नागरिकों का पुष्पहार व कली देकर सम्मान करने के बाद वाहनों की चाबियाँ ग्राहकों को सोंपी गई। प्रबन्धक श्री मालवीय धार व अधिकारी श्री गौर शहडोल क्षेत्र से स्थानांतरित होकर 28 नवम्बर को शाखा में उपस्थित दी। प्रबंधक ने बताया कि आगे भी बैंक द्वारा इसी तरह वाहन ऋण के साथ साथ केसीसी, ट्रैक्टर मुद्रा योजना, भवन निर्माण, एमएसएमई, रिटेल आदि ऋण...

मिस्टर मध्यप्रदेश: दो दिनों तक पानी तक न पीने वाले चैंपियनों का होगा घमासान .... !

Image
- मिस्टर मध्यप्रदेश बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप का हो रहा है आगाज - जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन ने पत्रकार वार्ता  आयोजित कर दी जानकारी भारत सागर न्यूज़ ,  देवास। कोरोनाकाल के कारण बहुप्रतिक्षित प्रतियोगिता मिस्टर मध्यप्रदेश का आयोजन आखिर देवास में होने जा रहा है। पिछले 2 साल से इस प्रतियोगिता का आयोजन कोरोना के चलते नहीं हो सका था। अब पुनः देवास में इस प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है। प्रतियोगिता में सैकड़ों खिलाड़ियों के आने की संभावना आयोजकों ने बताई है। मिस्टर मध्यप्रदेश प्रतियोगिता के अतिरिक्त मिस्टर देवास के प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा। पूर्व में मिस्टर मध्यप्रदेश का खिताब देवास के ही प्रतिभागी के नाम रहा है।  प्रतियोगिता के लिए जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएसन के तत्वाधान में एक प्रेस वार्ता का आयोजन भी किया गया। जिला बॉडी बिल्डिंग एसो. के लीगल एडवाइजर चंद्रपाल सिंह सोलंकी (छोटू) ने 30 दिसम्बर को आयोजित होने वाली मिस्टर मध्यप्रदेश बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप के संदर्भ में कहा कि जिस तरह से धार्मिक आयोजन का अपना महत्व होता है। ठीक उसी प्रकार खेल गतिविधियां भी अपने ...

कालानी बाग में सूना मकान देख चोरों ने किए हाथ साफ......

Image
सोने चांदी के आभूषणों सहित 2 लाख रूपयों की हुई चोरी  देवास। शहर में चोर गिरोह लगतार सक्रिय है, आए दिन चोरी की घटनाएं हो रही है। पिछले ही दिनों शहर में सूना मकान देख अज्ञात चोरों ने हाथ साफ कर दिए थे। अब कालानी बाग स्थित एक सूने मकान को चोरों ने निशाना बनाते हुए सोने-चांदी के जेवरात सहित करीब 2 लाख रुपए के सामान पर हाथ साफ कर दिया है। कोतवाली थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फरियादी नितिन पिता श्याम माहेश्वरी निवासी 206-बी कालानीबाग अपने ससुर के शांत होने पर 24 दिसंबर से घर में ताला लगाकर भोपाल गए थे। जब आज वह अपने घर पहुंचे तो घर के दरवाजे का ताला टूटा मिला और घर के अंदर अलमारी का लॉक भी टूटा था साथ ही घर का अन्य सामान बिखरा पड़ा था।  पीडि़त ने पुलिस को बताया कि उसके घर से एक ब्रेस लेट, सोने के सिक्के, नाक का कांटा, 10 चांदी के सिक्के 85 हजार रुपए नगदी सहित करीब 2 लाख रुपए का माल अज्ञात चोर चोरी करके ले गए। कोतवाली थाना पुलिस ने फरियादी नितिन माहेश्वरी की रिपोर्ट पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है।

मास्क ना पहनने वालों पर प्रशासन ने की कार्रवाई

Image
स्कूटी सवार महिला ने सरेराह किया हंगामा, महिला के धक्के से गिरी महिला आरक्षक, महिला व उनके पति के विरूद्ध हुआ प्रकरण दर्ज  देवास। कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की आशंका के चलते सरकार और प्रशासन दोनों लगातार ही प्रयासों में जुटी हुई है। आम से खास लोगों तक को मास्क पहनने व सावधानी बरतने की अपील कर रही है। कई जगहों पर रोको-टोको अभियान भी चलाया जा रहा है। इसी के तहत मंगलवार दोपहर में बगैर मास्क लगाए चलने वाले लोगों पर प्रशासनिक अमला कार्रवाई कर रहा था, इसी दौरान एक स्कूटी पर सवार महिला ने सरेराह जमकर हंगामा कर दिया। महिला इस कदर भडक़ गई कि पहले तो उसने बहस की और जब महिला पुलिसकर्मी उसे पकडऩे आई तो उसे धक्का दे दिया। इसके बाद एक महिला पुलिसकर्मी ने महिला की चप्पल से पिटाई तक कर दी। वहीं देर शाम को कोतवाली थाने पर महिला आरक्षक ने महिला व उसके पति के खिलाफ विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज कराया है।  कोरोना की संभावित तीसरी लहर नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की आशंका को देखते हुए सयाजी द्वार पर जिला प्रशासन ने मंगलवार सुबह से मास्क नहीं पहनने वालों के लिए कार्रवाई की थी। कार्रवाई के दौरान एसडीएम ...

एक ही कंपनी के तीन उद्योगों की बिजली काटकर किया सील......

Image
तीनों उद्योगो में दूषित जल उपचार व्यवस्था संचालित नहीं थी, जल व वायु प्रदूषण की स्थिति हो रही थी निर्मित देवास। कलेक्टर चन्द्रमौली शुक्ला के निर्देशानसुार तहसीलदार श्रीमती पूनम तोमर ने मेसर्स महाकाली फुड्स प्रायवेट लिमिटेड की तीनो उद्योगो की बिजली काटकर सील किया है। तीनो उद्योगो एक ही परिसर में अलग-अलग प्लांट पर स्थापित है।  यह तीनों उद्योग प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से सम्मति प्राप्त किए बगैर संचालित हो रहे थे। बोर्ड द्वारा पूर्व में स्थानीय स्तर से उद्योग को बंद करने का नोटिस भी जारी किया गया था।  मेसर्स महाकाली फुड्स प्रायवेट लिमिटेड की इन तीनों उद्योगो में स्थापित दूषित जल उपचार व्यवस्था संचालित नहीं थी। इन उद्योगों से जल प्रदूषण और वायू प्रदूषण की स्थिति निर्मित हो रही थी तथा उद्योगो के जल प्रदूषण के कारण क्षिप्रा नदी में जल प्रदूषण की संभावना बढ़ रही थी। दूषित जल उपचार व्यवस्था संचालित नहीं होने के कारण उद्योगो की बिजली काट कर सील किया गया।

युवा संकल्प यात्रा : भाजपा के प्रेस नोट से मनोज चौधरी सहित युवा नेतृत्व का नाम लोपित .... BJYM ...

Image
राहुल परमार, देवास। रविवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा के नवनियुक्त अध्यक्ष के स्वागत के लिए युवा संकल्प यात्रा निकाली गई थी। बताते चलें संकल्प यात्रा के बाद कोरोना गाईडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई गई थी। इस दौरान कई जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे। साथ ही यात्रा का स्वागत देवास के कई युवाओं ने भी किया था। यात्रा के बाद की गई आतिशबाजी से रोड पर कचरा पसर गया था जिसकी सफाई भी नही कराई गई जबकि देवास के कलेक्टर और आयुक्त महोदय स्वच्छता के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं और कई दिनों से स्वच्छता से संबंधित कई सम्मानों को प्राप्त कर रहे हैं। कुल मिलाकर कचरा करने वाले जिम्मेदार और उन्हें साफ करने वाले जिम्मेदार दोनों ही सम्मानित हो रहे हैं। अंतर मात्र इतना है कि कोई राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित हो रहा है तो कोई जिला स्तर पर ! बहरहाल बात हो रही थी रविवार को जारी प्रेस नोट की। देर शाम जारी प्रेस नोट से युवा विधायक मनोज चौधरी का नाम लोपित था। यही नही देवास में कई युवाओं के प्रेरणास्त्रोत और मार्गदर्शन करने वाले श्रीमंत विक्रमराव पवार का नाम भी प्रेस नोट में नही था। जबकि उन्होने स्वयं भाजयुमो की अगवानी भी की थी।...

ना 144 का डर न कोरोना का .... ओमिक्रॉन की दहशत के बीच ये कैसा युवा नेतृत्व ... अपने ही कार्यकर्ताओं की जान लगा दी दांव पर .... BJYU RALLY DEWAS

Image
 भाजपा से डरा ओमिक्रोन, रैली में जुटाई भीड़, न मास्क, ना डिस्टेंसिंग  भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष की आभार रैली से रोड जाम, परेशान हुई जनता  राहुल परमार, भारत सागर न्यूज, देवास । शहर में पिछले कई दिनों से इवेंट में भीड़ का हिस्सा आम आदमी बन रहा है। पहले तो प्रशासन ने हजारों बच्चों की जिंदगियां दांव लगा दी और अब भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं की ! बताते चलें विश्वभर में कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर दहशत बनी हुई है। लेकिन देवास शहर के जिम्मेदार कोरोना को लगातार चुनौती देते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसमें यदि कोई बड़ा हॉटस्पॉट बना तो जिम्मेदार कौन होगा। हालांकि इन सब भयावहता के बीच जिला प्रशासन द्वारा धारा 144 लागू कर दी है साथ ही प्रदेश में नाईट कर्फ्यु का ऐलान पहले ही प्रदेश के मुखिया शिवराजसिंह द्वारा किया जा चुका है। ताकि कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचा जा सके । लेकिन इस दहशत के बीच भी सैकड़ों कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटाकर शक्ति प्रदर्शन कर दिया गया। यदि ऐसे में इस भयानक वायरस से कोई हानि होती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा ?  ऐसा लगता है मानो भारतीय जनता पार्...

शहीदों को समर्पित भागवत कथा में पहुंचे शहीद विपिन रावत के करीबी रिश्तेदार ...

Image
सूर्य विजय हनुमान मंदिर में भक्तिमय वातावरण देश भक्ति में हुआ परिवर्तित  देवास। सूर्य विजय हुनमान मंदिर पर विगत छ: दिन से महिला मंडल द्वारा भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा। यह भागवत कथा विगत दिनों सीडीएस जनरल शहीद विपिन रावत उनकी पत्नी के साथ जो सैनिक तमिलनाडु के कुन्नूर में नीलगिरी पर्वत पर विमान क्रेश हुआ था उनकी आत्म शांति के लिए शहीदों को समर्पित की जा रही है।  रविवार को सूर्य विजय हनुमान मंदिर पर महिला मंडल के आमंत्रण पर शहीद विपिन रावत के करीबी रिश्तेदार भोपाल देवास पहंचे और भागवत कथा के दौरान शहीद विपिन रावत की पत्नी सहित सभी शहीदों को श्रद्धांजलि देकर श्रद्धासुमन अर्पित कर सेल्यूट किया। इस दौरान पुरा भक्तिमय वातावरण देश भक्ति में परिवर्तित हो गया।   भागवत कथा के दौरान महिला मंडल की सदस्यों ने बताया कि शहीद विपिन रावत की बहन के देवर मेजर जनरल तेजपालसिंह रावत कथा में पहुंचे और कथा के दौरान शहीद विपिन रावत के बारे में अपने विचार प्रकट कर अपने बारे में भी वहां मौजूद लोगों के बीच जानकारी साझा की। धन्य है वह लोग जो जिनकी वर्दी पहनकर गति होती है..... देश के वीर ...

बिजली के बढ़ते बिलो के निराकरण को लेकर विद्युत वितरण कंपनी कार्यालय पहुंचे कांग्रेसी.....

Image
जमकर नारेबाजी करते हुए जताया विरोध, सौंपा ज्ञापन सरकार ने आठ बार बिजली के दाम बढ़ा दिए एक बार तो बिजली के बिल माफ कर दो : सज्जनसिंह वर्मा  देवास। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के नेतृत्व में पिछड़ा वर्ग आरक्षण के मुद्दे पर हो रहे अन्याय एवं बेहताशा बिजली के दाम के विरोध में जिला स्तरीय जंगी प्रदर्शन कर स्थानीय जवाहर चौक स्थित कांग्रेस कार्यालय से शहर के प्रमुख मार्गो पर एक रैली निकाली और विद्युत वितरण कंपनी पहुंचकर अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। शहर कांग्रेस एवं जिला कांग्रेस ग्रामीण के संयुक्त तत्वाधान में शनिवार को जवाहर चौक से पूर्व मंत्री विधायक सज्जन सिंह वर्मा के नेतृत्व में एवं शहर जिला कांग्रेस मनोज राजानी व जिला कांग्रेस ग्रामीण के अध्यक्ष अशोक पटेल की उपस्थिति में बड़ी संख्या में उपस्थित कांग्रेस जनो महिलाओं एवं युवा साथियों ने शहर के विभिन्न मार्गो से बिजली के बिलों को माफ करने एवं ओबीसी आरक्षण दिए जाने की मांग को लेकर रैली निकालकर विद्युत मंडल के सामने प्रदर्शन किया ...

शहर में कोरोना की दहशत गई तेल लेने .... जिम्मेदार लगे इवेंट मैनेजमेंट में .... बच्चों को घंटो बैठाया कड़ी धूप में .... तीसरी लहर में बच्चों के प्रभावित होने की आशंका के बीच वृहद आयोजन Sports News Dewas

Image
राहुल परमार, देवास। शहर में इन दिनों इवेंट्स की धूम देखी जा रही है। चाहे वह शंकरगढ़ हो या कल शुक्रवार को हुए ओलंपिक महोत्सव हो । अलग- अलग स्थानों पर खेल और मनोरंजन गतिविधियां देखी जा रही है। इधर दूसरी ओर एक गाड़ी पर मास्क न लगाने पर कार्यवाही करने वाला प्रशासन ही इन बच्चों को खतरे में डाल रहा है। कल हुए एक कार्यक्रम में बच्चों को काफी देर तक धूप में बैठाया रखा। जबकि इन्हीं बच्चों के खेल को निखारने के लिए प्रतियोगिता आयोजित की जा रही थी। वहीं दूसरी ओर कार्यक्रम जिला ओलंपिक खेल का उदघाटन करने आये मुख्य अतिथियों और अन्य जिम्मेदारों के लिए बड़े डोम की व्यवस्था की गई थी। यदि व्यवस्था करने वाले जिम्मेदार बच्चों के लिए थोड़ी देर टेंट व्यवस्था ही कर देते तो कौन सा खर्चा बढ़ जाता ? जिम्मदारों की छांव और मेहनतियों की धूप काफी देर तक मीडिया ग्रुप्स में चर्चा का विषय बना रहा लेकिन वह केवल ग्रुप्स तक ही सीमित रह गया। कार्यक्रम में कोरोना गाईडलाइन की धज्जियां भी उड़ रही थी। हजारों बच्चे बिना किसी गाईडलाइन के कार्यक्रम स्थल पर थे। जबकि कोरोना की संभावित तीसरी लहर के लिए प्रदेश में रात्रिकालीन कर्फ्यू का आ...

Crime - रुपये मांगने पर कर दी थी वृध्दा की हत्या, पुलिस ने सुलझायी अनसुलझी गुत्थी ....

Image
पुलिस ने पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त हथियार किए जब्त देवास। पुलिस ने जिले के बागली थाना क्षेत्र में पांच माह पूर्व हुए हत्या प्रकरण का खुलासा कर दिया। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से घटना में प्रयुक्त चाकू,आरोपियों के कपड़े व मोबाइल एवं घर की रजिस्ट्री को बरामद कर लिया है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में हुई प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक ने बताया कि विगत 18 अगस्त 21 को थाना बागली पुलिस को सूचना मिली थी कि एक अज्ञात महिला का शव नेमावर रोड चापड़ा में संदिग्ध अवस्था में पड़ा हुआ है। सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी थाना बागली घटनास्थल पर पहुंचे। जहां शव की पहचान सावित्री बाई पति रामचरण पाटीदार उम्र 65 निवासी हनुमान मंदिर के पास नेमावर रोड के रूप में हुई थी। पुलिस अधीक्षक डॉ.शिवदयाल ने बताया कि मृतिका सावित्रीबाई एवं आरोपी सिद्धेश्वर पिछले करीब 10 सालों से एक दूसरे के साथ मिलकर ब्याज का धंधा करते थे। मृतिका द्वारा कुछ समय पूर्व गांव में ही रहने वाले जगदीश बैरागी को ब्याज के रुपए दिए थे। ब्याज सहित लगभग 1 लाख 30 हजार रुपए की राशि हो गई थी...

भूमिका को राज्य स्तरीय बेडमिंटन प्रतियोगिता में दोहरी सफलता.......

Image
देवास। देवास की स्टार शटलर भूमिका वर्मा ने इंदौर में आयोजित अफिशल राज्य स्तरीय बेडमिंटन प्रतियोगिता में दो मेडल अपने नाम किए। अंडर 19 बालिका डबल्स में सिल्वर व बालिका सिंगल में ब्रॉज मेडल पर कब्जा करते हुए देवास शहर का नाम गौरवांवित किया। खिलाड़ी ने अपनी इस जीत का श्रेय कोच रोहित गुप्ता, जितेंद्र गोस्वामी, परिजन व अपने मार्गदर्शक अजय राणा को दिया। भूमिका की इस उपलब्धि पर एलएनबी क्लब में आयोजित सम्मान समारोह में पुष्पगुच्छ देकर सर्वप्रथम विधायक प्रतिनिधि रवि जैन, जिला खेल अधिकारी हेमंत सुवीर, क्लब अध्यक्ष आनंद दुबे, दिलीप बारोड, अजय राणा, जम्मू बोथरा, जितु रघुवंशी, जितेंद्र वर्मा,जावेद पठान, रुचि नामदेव ने किया।  इस उपलब्धि पर बेडमिंटन एसोसिएशन अध्यक्ष अजय मल्होत्रा, दिलीप सिंह चौधरी,अजय पंडित, संजय सिंह पंवार, अजय शास्त्री, मनीष अग्रवाल, संतोष जैन, विक्रांत जोशी, परमिंदर कौर टूटेजा, विक्रांत गिरी, धर्मेंद्र सिंह ठाकुर, अजय दायमा, अच्युत मालाकार,बलराज तिवारी, संतोष मंडलोई, डॉ संतोष दभाड़े, डॉ अमित चौबे, विजय सिंह ठाकुर, एडव्होकेट संजय शर्मा, वेदप्रकाश ठाकुर, दशरथ गुप्ता, शेलेंद्र रा...