वायरल भारत सागर न्यूज ! नगरीय निकाय और पंचायती चुनावों की तारीखों का ऐलान .... ? क्या है जानकारी खुद ही निर्णय करें ... MP Election | Rural & Urban Election Dates
मध्यप्रदेश में पंचायत स्तरीय चुनावों के कयासों के बीच चैनलों और अखबारों के कटिंग बना रहे माहौल ...
राहुल परमार। मध्यप्रदेश में नगरीय निकायों और पंचायती चुनावों की आहट के बीच कई प्रकार के संदेश बाजार में वायरल हो रहे हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर पंचायत और नगरीय निकायों की तारीखों के ऐलान के संबंध में वीडियो और संदेश प्रसारित हो रहे हैं । आमजन भी इन्हें विश्वसनीय मानकर फॉरवर्ड कर रहे हैं। लेकिन जरा सावधान क्या वाकई प्रदेश में चुनावी तारीखों की घोषणा हो गई है ? क्या मध्यप्रदेश में इन आगामी तारीखों पर चुनाव होना तय हो चुका है ? यदि आप भी इन तारीखों के ऐलान के संदेश देख चुके हैं तो इन तर्कों को एक बार अवश्य पढें -
- यदि इन तारीखों को चुनाव की घोषणा हुई है तो अभी तक प्रदेश के जिलों में आदर्श आचार संहिता क्यों लागू नहीं हुई ?
- तारीखों के बाद प्रशासन का कोई भी आधिकारिक पत्र क्यों जारी नहीं हुआ ?
- तारीखों की घोषणा के संबंध में चुनाव आयोग का कोई पत्र अभी तक सामने नही आया ?
प्रिय पाठकों ऐसे ही कई प्रश्न हैं जो चुनाव की तारीखों के ऐलान के समय आपके सामने स्वतः आ जायेंगे। फिलहाल जनता भ्रमित अथवा फेक संदेशों का शिकार न हो इसिलिए भारत सागर न्यूज ने आपके इन प्रश्नों पर और बाजार में वायरल हो रहे अलग-अलग संदेशों पर जानकारी एकत्र की है।
माना जा रहा है कि निर्वाचन आयोग कभी भी मध्य प्रदेश में होने वाले त्रि-स्तरीय पंचायत चुनावों का ऐलान कर सकता है। क्योंकि प्रदेश के लगभग सभी जिलों में प्रशासन ने पंचायत चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है। निर्वाचन आयोग में भी हाल ही में कई बैठकों का दौर हो चुका है। संभावना है कि पंचायत के चुनाव नवंबर के पहले हफ्ते में ही करवाए जाएंगे, जिसकी प्रक्रिया 31 दिसंबर तक पूरी कर ली जाएगी. पंचायत के चुनाव तीन से चार चरणों में हो सकते हैं। दरअसल, मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग (Madhya Pradesh State Election Commission) द्वारा पंचायत चुनाव 2021-22 के लिए निर्वाचन कार्यक्रम शीघ्र जारी किया जाना प्रस्तावित है। इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान केन्द्रों में मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता करने के लिए मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन करने कहा गया है।
जब भी चुनावी घोषणा होगी उसी दिन से प्रशासनिक दृष्टि से कई प्रकार के कार्यक्रमों की रुपरेखा तय हो जायेगी। साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो जायेगी । चुनावी घोषणा करने के लिए संभवतः चुनाव आयोग प्रेस वार्ता आयोजित करेगा। इसी के बाद प्रत्येक जिला स्तर पर मीडिया के माध्यम से इसकी जानकारी आधिकारिक रुप से आमजन को दी जावेगी। हालांकि इसमें कोई संशय नहीं कि मध्यप्रदेश चुनाव आयोग ने इन सबके लिए तैयारियों में कोई कसर नही छोड़ी है। हो सकता है कि वायरल हो रही तारीखों के आसपास कोई तारीखों का ऐलान जल्द ही हो जाये लेकिन फिलहाल इन तारीखों के संबंध में मध्यप्रदेश चुनाव आयोग की वेबसाइट पर कोई भी आदेश समाचार लिखे जाने के दौरान तक उपलब्ध नहीं है। यही नहीं इसके लिए हम आपको उक्त वेबसाइट के कुछ स्क्रीनशॉट भी साझा कर रहे हैं जिनमें आदेश से संबंधित जानकारी केवल दिनांक 11 नवंबर तक की अपडेट ही दिखाई जा रही है। यहां पाठक अपने विवेक से सोच लें कि जो मैसेज बड़े-बड़े मीडिया संस्थानों के नाम से वायरल हो रहे हैं, वह सही है या नहीं ?
बता दें सोशल मीडिया पर मध्यप्रदेश में पंचायती चुनावों की तारीखों के ऐलान के संबंध में संदेश प्रसारित हो रहे हैं। जिसमें 20 दिसंबर से 03 जनवरी के बीच चुनावों के होने का उल्लेख किया जा रहा है। यदि मध्यप्रदेश स्टेट इलेक्शन की वेबसाइट को देखा जाए तो इन तारीखों की सत्यता को देखा जा सकता है।
इन वेबसाइट्स पर आप देख सकते हैं अधिक जानकारियां और आदेश -
Comments
Post a Comment