Khandwa - फ्री फायर गेम के नाम पर बच्चों से लाखों रुपए की ठगी ... सीसीटीवी फुटेज में खुद का बेटा रुपए चोरी करते दिखाई दिया Free Fire Game | Theft | Fraud
- संभ्रान्त परिवार के नाबालिग बच्चो के साथ ब्लेकमेलिंग के जरिये करीबन पांच लाख अस्सी हजार रू ऐठने का मामला आया प्रकाश मे
- राज उजागर होते ही पुलिस की शरण मे पहुचे बच्चेा के पिता
- पुलिस को पेश की लिखित शिकायत , पुलिस ने कार्यवाही का दिया भरोसा
- फ्री फायर मोबाईल गेम के नाम से पहले दोस्ती की बाद मे डरा धमककर पैसा ऐंठने लगे
खंडवा। जिले के मूंदी में फ्री फायर गेम के नाम पर बच्चों से लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। मूंदी नगर में एक नाबालिग ने मोहल्ले के बच्चों को मोबाइल पर फ्री फायर गेम की लिंक दी। बदले में डरा-धमका कर अनाज व्यापारी के बेटे से 5 लाख रुपए वसूल लिए। घर से रुपए चोरी की आशंका में अनाज व्यापारी ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, तो 14 साल का बेटा चोरी करते नजर आया। सख्ती से पूछताछ की तो उसने राज खोल दिया।
मूंदी के प्रतिष्ठित अनाज व्यापारी राजेश कुमार गुप्ता ने पुलिस थाना मूंदी में शिकायती की है। बताया कि वार्ड 06 गायत्री मंदिर के सामने निवासी एक लड़के ने उनके 14 साल के बेटे को मोबाइल पर फ्री फायर की लिंक दी। फिर उसे डराया कि यह बात तेरे घर वालों को बता दूंगा। धीरे-धीरे वह बच्चे को धमकाने लगा कि तेरे पिता को बाहर के गुंडों से मरवा दूंगा। लगातार 6 माह से उसे प्रताड़ित कर रुपए वसूलता था। इस तरह उसने करीब 5 लाख रुपए वसूल लिए।
अनाज व्यापारी ने बताया कि दीवाली के बाद हिसाब-किताब किया, तो नुकसान दिखाई देने लगा। ऐसे में घर से रुपए चोरी होने की आशंका भी हुई। 9 नवंबर को सीसीटीवी फुटेज खंगालने लगा तो खुद का बेटा रुपए चोरी करते दिखाई दिया। जब उससे पूछा कि वह इन रुपयों का क्या करता है, तो उसने बताया कि यह पैसे मोहल्ले के एक लड़के को देता है। वह आए दिन जान से मारने की धमकी देता रहता है।
अनाज व्यापारी के बेटे से रुपए ऐंठने वाला भी नाबालिग है, इसलिए इतने बड़े षडयंत्र में अन्य लोगों के शामिल होने की आशंका भी है। नाबालिग के मोहल्ले के एक अन्य नाबालिग से भी 80 हजार रुपए ऐंठे हैं। मूंदी टीआई मोहन सिंह सिंगोरे का कहना है कि वह अभी बाहर है। पीड़ित पक्ष ने थाने पर आवेदन दिया है। मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
Comments
Post a Comment