मध्यप्रदेश में आईएएस अधिकारियों के तबादले .... IAS officers transferred in Madhya Pradesh.
मध्यप्रदेश शासन ने सोमवार को 6 वरिष्ठ आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं। मंत्रालय में वित्त विभाग में सचिव की भूमिका निभा रहे 2004 बैच के आईएएस अफसर लोकेश कुमार जाटव को आयुक्त, वाणिज्यिक कर, इंदौर बनाया गया है। उनके पास मध्य प्रदेश वित्त निगम इंदौर के संचालक का अतिरिक्त प्रभार रहेगा।
1997 बैच के आईएएस अफसर राघवेंद्र कुमार सिंह वाणिज्यिक कर सह-आयुक्त थे और अब उन्हें तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के प्रमुख सचिव के साथ-साथ तकनीकी शिक्षा आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। अब तक यह जिम्मेदारी संभाल रहे 1998 बैच के आईएएस अफसर मुकेश चंद्र गुप्ता का तबादला नगर तथा ग्राम निवेश, भोपाल में आयुक्त-सह-संचालक पद पर किया गया है। उनके पास योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सचिव पद का अतिरिक्त कार्यभार रहेगा।
2002 बैच के आईएएस अफसर अजीत कुमार, आयुक्त-सह-संचालक, नगर एवं ग्राम निवेश विभाग, भोपाल को वित्त विभाग का सचिव बनाया गया है। 2003 बैच के ज्ञानेश्वर बी पाटिल को कोष एवं लेखा विभाग में आयुक्त की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वे वित्त विभाग में पदेन सचिव रहेंगे। 2010 बैच के आईएएस अफसर अभिजीत अग्रवाल को सह-आयुक्त, कोष एवं लेखा, भोपाल से वित्त विभाग में उप सचिव पद पर भेजा गया है। इसी आदेश में दो अन्य महत्वपूर्ण फैसलों की भी सूचना है। 1993 बैच की आईएएस अफसर दीप्ति गौड़ मुखर्जी को खेल एवं युवक कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव का कार्यभार अस्थायी तौर पर सौंपा गया है। इसी तरह 2007 बैच के आईएएस अफसर श्रीमन शुक्ला को राजस्व विभाग में अपर सचिव के साथ-साथ शासकीय मुद्रण एवं लेखन सामग्री नियंत्रक और ग्वालियर में भू-अभिलेख एवं बंदोबस्त में आयुक्त पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
देखिए आदेश -
Comments
Post a Comment