Dewas - ऊंट, घोड़े, बैंड-बाजे के साथ निकला विशाल चल समारोह | Balai Samaj News
भारत सागर न्यूज, देवास। महादानी दानवीर श्री राजाबली जन्मोत्सव समिति, रेवाबाग द्वारा श्री राजाबली जी महाराज के जयंति पर विशाल चल समारोह और भंडारा संपन्न हुआ। दानवीर श्री राजाबली जी महाराज का विशाल चल समारोह रेवाबाग स्थित मीठा तालाब से प्रातः प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्ग नाहर दरवाजा, नयापुरा, शालिनी रोड़, सुभाष चौक, नॉवेल्टी चौराहा, अलंकार मार्केट, पीठा रोड़, पुराना बस स्टेण्ड, जवाहर चौक होते हुए पुनः रेवाबाग में समाप्त हुआ । समारोह के बाद सभा का आयोजन हुआ। इस दौरान समाज के प्रबुद्धजनों ने राजाबली महाराज की जीवनी पर अपना उद्बोधन दिया तथा समाजजनों को संबोधित किया। समारोह में शहर सहित जिले के विभिन्न क्षेत्रों से रैली के रूप में समाजजनों ने हिस्सा लिया। चल समारोह में ऊंट, घोड़े, बैंड-बाजे, डीजे, राजाबली महाराज की आकर्षक झांकी, अखाड़ा, बग्गी, रथ आदि आकर्षण का केन्द्र रहें। तत्पश्चात समिति द्वारा रेवाबाग स्थित आनंद गुरू व्यायामशाला में विशाल भंडारा आयोजित हुआ।
विशाल चल समारोह में समिति के अध्यक्ष कुंदन मालवीय के नेतृत्व में समाज के वरिष्ठ नेता, समाजसेवी और समाजजन शामिल हुए जिसमें प्रमुख रुप से अंतरराष्ट्रीय भजन गायक पद्म श्री प्रहलाद सिंह टिपानिया, नंद किशोर पोरवाल, आत्माराम परिहार, प्रो बीएस मालवीय, डा. मुन्ना सरकार, राजेश मालवीय(पत्रकार), मनीष डांगी, विजेन्द्र राणा, जयप्रकाश मालवीय, मदनलाल सोलंकी, ओमप्रकाश मालवीय, पूर्व पार्षद संजय रेकवार, राम मालवीय, जितेंद्र मालवीय, अजय चौहान, सुरेश चौहान, विजय कटेसरिया, महेंद्र सोलंकी. दशरथ देव ड़ाबी. लक्ष्मण पहलवान अल्बर्ट पहलवानसुनील चौहान. शिव मालवीय. गोलू सिसोदिया. रोहित राय चौहान, जगदीश मालवीय बरोठा, कांतिलाल सोलंकी नालंदा, राजेश गोंदिया, दरियावसिह मालवीय, सुभाष मालवीय, पीरूलाल मालवीय आदि समाजजन मौजूद थे। अंत में पद्म श्री प्रहलाद सिंह टिपानिया ने संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से सामाजिक एकता मजबूत होती हैं।
Comments
Post a Comment