डेंगू की भयावहता के बीच अस्पताल की मशीनों का लिक्विड खत्म ! मरीज हो रहे परेशान ... Dengue| CBC Investigation| Khandwa-Mundi News

  • मूंदी अस्पताल मे सीबीसी जांच नही होने से मरीजो को हो रही असुविधा 
  • निजी पैथालाजी लैब मे लग रहे है 450रू. 
  • मूंदी अस्पताल की लैब मे निःशुल्क जांच की थी व्यवस्था 



शाहरुख मंसुरी, मूंदी ।

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे सीबीसी जांच  नही हो पा रही है इससे मरीजो को निजी पैथालाजी लैब का सहारा लेना पड रहा है । प्रायवेट लैब् में मरीजां को 450रू. तक भुगतान करना पड रहा है।  मूंदी अस्पताल में यह जांच निःशुल्क होती है । इस सम्बन्ध में जामन्या के पूर्व सरपंच हनीफ खान ने बताया कि 20 दिनों से मूंदी अस्पताल में सीबीसी जांच नहीं हो पा रही है। कर्मचारियों द्वारा मशीन खराब होना बताया जा रहा है । उन्होंने कहा कि कई गरीब मरीजों को प्रायवेट लैब में जांच के 450रू तक भुगतान करना भारी पड रहा है। इसलिये गरीबों के हित में इस सुविधा को अविलम्ब आरम्भ कराना चाहिये । 

क्या है सीबीसी जांच

सीबीसी यानी कम्प्लीट ब्लड काउंट। यह जांच खून से जुड़ी कई बीमारियों की जानकारी देती है। इसमें ब्लड में मौजूद लाल रक्त कणिकाएं, सफेद रक्त कणिकाएं और प्लेटलेट्स की संख्या व उनका आकार देखा जाता है

बीएमओं डा. आर.के. इंगला ने बताया कि सीबीसी जांच के लिये मशीन खराब नही है जांच के लिये लगने वाला लिक्विड खत्म हुआ है। सोमवार को जिला चिकित्सालय से बुलवाकर जांच आरम्भ करा देंगे ।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

सब जेल सैलाना में L E D =T V के माध्यम से हुआ संत रामपाल महाराज का सत्संग