भिलाई के छात्र लकी सिंह राजपूत खेलेंगे विभागीय राज्य स्तरीय क्रिकेट | Cricket News| Seoni | Luckysingh Rajput
सिवनी/भिलाई से अंकित सिंह राजपूत की रिपोर्ट
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भिलाई के कक्षा 11 वी के छात्र लकी सिंह द्वारा विकासखंड स्तरीय जिला स्तरीय एवं संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में गेंदबाजी करते हुए 2 ओवर में 3 विकेट 2 ओवर में 4 विकेट और 1 ओवर में 3 विकेट लेकर विभागीय राज्य स्तरीय क्रिकेट टीम में जगह बनाई गई है। ज्ञात हो कि लकी सिंह राजपूत ग्रामीण क्षेत्र से हैं और उनके पिता श्री मनोज सिंह राजपूत एक होटल चलाते हैं और माता श्रीमती आभा सिंह राजपूत एक गृहिणी है। लकीसिंह राजपूत की लगन और क्रिकेट के प्रति प्रेम ने उन्हें जनजातीय कार्य विभाग द्वारा जारी खेल कैलेंडर के अनुसार मेहनत करने पर मजबूर किया नतीजतन उनका चयन विभागीय राज्य स्तरीय क्रिकेट के लिए हुआ है । उनके द्वारा हासिल की गई इस सफलता और कीर्तिमान के लिए विद्यालय के प्राचार्य श्री रवि प्रकाश चौधरी और क्रीड़ा प्रभारी श्री सीएल ब्रह्मा द्वारा हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई प्रेषित की गई साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की गई। विद्यालय के लिए यह दूसरी सफलता है जब एक ही सत्र में इस विद्यालय के 2 छात्र राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित हुए हैं। इससे पहले शतरंज में शरद नारायण सिंह राजपूत और अब क्रिकेट के लिए लकी सिंह राजपूत चयनित हुए हैं।
Comments
Post a Comment