युवक ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर की आत्महत्या..........
20 दिनों के बाद होनी वाली थी युवक की शादी
देवास। एक युवक अज्ञात कारणों के चलते फांसी पर झूल गया जिसकी 20 दिनों बाद शादी होनी वाली थी। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया जहां आज सुबह उसका पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अर्जुन पिता टेकचंद्र कुमावत उम्र 30 वर्ष निवासी बिंजाना ने अपने घर बीती रात फांसी लगा ली। परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने अर्जुन को मृत घोषित कर दिया था। परिजनों ने बताया कि मृतक विगत 10 वर्षों से इंदौर स्थित एक जींस बनाने की कंपनी में कार्य करता था। मृतक के मामा राजू कुमावत ने बताया कि 20 दिनों के बाद युवक की बालगढ़ निवासी एक युवती से शादी होने वाली थी उसके पहले ही उसने गलत कदम उठा लिया। फिलहाल औद्योगिक थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
Comments
Post a Comment