पेट्रोल पंप पर डकैती करने की बदमाश बना रहे थे योजना, पुलिस के हत्थे चढ़े......

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई 5 बदमाशों को किया गिरफ्तार 


देवास।
जिले के खातेगांव थाना अंतर्गत आने वाले अजनास मार्ग पर स्थित बागदी नदी के पुल के नीचे से रविवार देर रात को पेट्रोल पंप पर डकैती की योजना बनाते हुए खातेगांव पुलिस ने पांच लोगों को पकड़ा है। इस दौरान पुलिस ने बदमाशों से धारदार हथियार के रुप में चाकू भी बरामद किए है। बदमाशों पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार किया है। इस मामले में सोमवार दोपहर को पुलिस ने खुलासा किया।



जिले के खातेगांव पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार देर रात करीब 1.30 बजे खातेगांव-अजनास मार्ग पर स्थित बागदी नदी के पुल के नीचे चार से पांच बदमाश किसी पेट्रोल पंप पर डकैती योजना बना रहे थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस की नजर बदमाशों पर पड़ी तो उन्होंने भागने का प्रयास किया इस दौरान पुलिस ने सभी को पकड़ लिया। पुलिस ने बदमाशों के पास से दो धारदार चाकू, एक लोहे की टामी, एक छोटी सब्बल, एक सरिया मोडऩे वाली चाबी व दो बाइक बरामद की है। खातेगांव पुलिस ने करण पिता भारत उम्र 19 निवासी वार्ड क्रं. 8 चुनाभट्टी खातेगांव, दीपक पिता सुंदरलाल उम्र 25 निवासी वार्ड क्रं 8 चुनाभट्टी खातेगांव, धुमसिंह उर्फ हिम्मतसिंह पिता मदनलाल उम्र 28 निवासी वार्ड क्रं. 8 चुनाभट्टी खातेगांव, संदीप पिता गट्टू उर्फ रामनिवास उम्र 32 निवासी सतवास रोड गोंडी मोहल्ला कन्नौद व सौरभ पिता सीताराम उम्र 24 निवासी रामअवतार माली की बाड़ी के सामने चुनाभट्टी खातेगांव को गिरफ्तार किया है जिनसे पुलिस अन्य वारदातों के बारे में भी पूछताछ कर रही है। पुलिस ने बताया कि बदमाशों ने विगत दिनों खातेगांव थाना क्षेत्र में हुई नकबजनी की वारदात भी करना कबूल की है। साथ ही पिछले दिनों हुई जिनिंग फैक्ट्री में सोयाबीन चोरी की वारदात करना भी कबूल की है। आरोपियों से 60 हजार रुपए कीमत की करीब 10 बोरी भी जब्त कि गई है। पुलिस बदमाशों से अन्य वारदातों के बारे में पुछताछ कर रही है। फिलहाल खातेगांव पुलिस ने पकडाए गए बदमाशों पर विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।  

इनका रहा सराहनीय कार्य

उपरोक्त उल्लेखनीय कार्य में खातेगांव थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह परमार, सतवास थाना प्रभारी विक्रंात झंाझोट, उपनिरी प्रमोद कश्यप थाना सतवास, उप निरी. विनय सिंह बघेल, उप निरी. शंकरलाल, उप निरी सपना रावत, प्रआर ओमप्रकाश पाटीदार, आर आनंद जाट, जितेन्द्र तोमर, लालसिंह, नरेन्द्र सिरसाम, रविन्द्र तोमर, मआर शानू साहू, सैनिक मनीष बाथोले की सराहनीय भूमिका रही है। पुलिस अधीक्षक डॉ शिवदयाल सिंह के द्वारा नगद इनाम की घोषणा की गई है।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !