कलेक्टर ने निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर दो को किया निलंबित एवं तीन को दिया कारण बताओ नोटिस .......

संभागीय आयुक्त एवं नामावली प्रेक्षक के निरीक्षण के दौरान मतदान केन्द्र पर अनुपस्थित पाये जाने पर हुई कार्यवाही



देवास। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रमौली शुक्ला ने सहायक राजस्व निरीक्षक नगर पालिका निगम हेमंत धुरिया एवं  सहायक राजस्व निरीक्षक नगर पालिका निगम दिलीप पंवार को निर्वाचन कार्य में की गई लापरवाही एवं उदासीनता के कारण तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया है। निलम्बन की अवधि में हेमंत धुरिया एवं दिलीप पंवार का मुख्यालय जिला शहरी विकास अभिकरण कार्यालय देवास रहेगा तथा नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी। इसके अलावा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रमौली शुक्ला ने सहायक अध्यापक पंकज शुक्ला, सहायक शिक्षक जोगेन्द्र सिंह भदोरिया और सहायक ग्रेड-3 नगर पालिका निगम सतीश शर्मा को निर्वाचन कार्य में की गई लापरवाही एवं उदासीनता के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया। संबंधित कर्मचारी से नोटिस का उत्तर 3 दिवस में मांगा गया है। निर्धारित समयावधि में संतोषजनक उत्तर प्राप्त नहीं होने पर इन कर्मचारियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए निलम्बित किया जायेगा।



भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम तथा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश भोपाल के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावली संक्षिप्त पुनरीक्षण 2022 के लिए कार्यवाही प्रचलित है। उपरोक्त अधिकारी/कर्मचारी संभागीय आयुक्त एवं नामावली संदीप यादव के निरीक्षण के दौरान मतदान केन्द्र पर अनुपस्थित पाए गए, जिसकी पूर्व सूचना भी संबंधित द्वारा वरिष्ठ कार्यालय/रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को नहीं दी गई। इस कारण पर संबंधित अधिकारी/कर्मचारियों पर कार्यवाही की गई।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में