फायर उपकरणों के नहीं होने पर अस्पतालों में निगम व स्वास्थ्य विभाग के अमले ने की कार्रवाई ..........
शहर के पांच अस्पतालों में चेंबरों को सील कर बनाया पंचनामा
देवास। शहर में कई निजी अस्पताल संचालित किए जा रहे हैं जहां पर शासन के निर्देशानुसार फायर व्यवस्थाएं नहीं होने पर निगम व स्वास्थ्य विभाग का अमला लगातार कार्रवाई कर रहा है। इसी तारतम्य में शनिवार को शहर के पांच निजी अस्पतालों में नगर निगम व स्वास्थ्य विभाग के अमले ने कार्रवाई की है। जिसके तहत अस्पतालों में नोटिस चस्पा कर अस्पताल प्रबंधन को 30 नवंबर तक का समय दिया है। इस संबंध में निगम फायर अधिकारी ने बताया कि सभी अस्पताल के प्रबंधकों को फायर उपकरण लगाना है साथ ही उसकी एनओसी भी लेना है।
नगर निगम आयुक्त विशाल सिंह चौहान के निर्देशन में शहर के निजी अस्पतालों में जिसमें यश हॉस्पिटल, सिटी हॉस्पिटल, संस्कार हॉस्पिटल, चंद्रा नर्सिंग होम, व श्रीराम हॉस्पिटल में पंचनामा बनाकर अस्पतालों के चेंबरों को सील कर नोटिस चस्पा किए हैं। इस संबंध में निगम फायर अधिकारी जितेन्द्र सिंह सिसौदिया ने बताया कि कई अस्पतालों में फायर उपकरण भी लगे हैं लेकिन उपकरणों को सही तरीके से लगाया नहीं है, साथ ही अस्पताल के ऐसे चेंबर कार्यालय सील किए गए जिससे अस्पतालों में आने वाले मरीजों को कोई परेशानी न हो।
Comments
Post a Comment