महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या........
मृतिका की बहन ने लगाए ससुराल पक्ष पर प्रताडि़त करने के आरोप
देवास। एक महिला ने रविवार शाम को अपने घर पर फांसी लगा ली थी, परिजन जब उसे अस्पताल लेकर गए तो उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था। महिला का आज सुबह पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मृतिका के मायके वालों का आरोप है कि ससुराल वाले महिला को प्रताडि़त करते थे, जिस पर परेशान होकर महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। फिलहाल मामले को लेकर पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।
कोतवाली थाने के पीछे गोया क्षेत्र में रहने वाले कल्याणी पति आनंद फडक़े ने रविवार शाम को घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। महिला के पति आनंद फडक़े ने बताया कि परिजन दोपहर में सो रहे थे उसी बीच उसकी पत्नी ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी। आनंद फडक़े ने बताया कि महिला इंदौर जाने की बात कह रही थी, साथ ही इंदौर में नौकरी करने की बात कही थी। इस बात को लेकर आनंद फडक़े ने इंकार कर दिया था। आनंद फडक़े ने बताया कि उनका एक दो साल का बालक है। वही मृतक महिला की इंदौर से आई बहन ने ससुराल पक्ष पर मृतिका को प्रताडि़त करने का आरोप लगाया है, मृतिका का मायका बालाघाट में है। पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
जॉब करना चाहती थी मृतिका
मृतिका की बड़ी बहन दीपाली काले निवासी इंदौर ने ससुराल वालों पर आरोप लगाते हुए बताया कि मेरी छोटी बहन कल्याणी ने आत्महत्या की है ऐसा बताया गया है कि लेकिन मुझे संदेह है कि मेरी बहन ने आत्महत्या नहीं की है। उन्होनें बताया कि कल्याणी ग्रेजुएट थी वह इंदौर में जाब करना चाहती थी लेकिन उसके ससुराल पक्ष के लोग उसे वहां भेजना नहीं चाहते थे। 7 फरवरी 2018 को कल्याणी की शादी देवास के ही रहन वाले आनंद फडक़े से हुई थी। उन्होनें बताया कि तब से शादी हुई है तब से लेकर अब तक दोनों के बीच छोटी-छोटी बात पर विवाद होता था। मृतिका का दो साल का एक बेटा है, जिस पर माँ कल्याणी जान देती थी, जिसको छोडक़र कोई महिला ऐसा कदम नहीं उठा सकती। हमारी बात जब भी फोन पर होती थी तो पति को तकलीफ होती थी। उन्होनें बताया कि कल रविवार को ही मेरी छोटी बहन से दोपहर 3.15 बजे बात हुई थी और शाम को 5.30 बजे मेरे पास फोन आया कि कल्याणी की तबीयत बहुत खराब हो गई है और बेहोश हो गई है। जिसे अस्पताल लेकर गए हैं। यहां पहुंची तो पता चला कि उसकी मौत हो गई और बाद में यह पता चला कि उसने फांसी लगाई है। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पूरी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।
Comments
Post a Comment