आबकारी विभाग की कार्रवाई सिर्फ महुआ लाहन तक, पुलिस कर रही शराब के अवैध परिवहन पर कार्रवाई ........
9 पेटी बॉम्बे स्पेशल शराब के साथ एक युवक गिरफ्तार, एक फरार
देवास। जिले में अवैध रूप से शराब का परिवहन जोरों पर चल रहा है। वहीं आबकारी विभाग जिले में महुआ लहान पर कार्रवाई कर कार्य की इतीश्री कर देती है। जबकि अवैध शराब के परिवहन पर रोक लगाने के लिए पुलिस विभाग सक्रियता से कार्य कर रही है। लेकिन आबकारी विभाग की इस और सक्रियता नजर नहीं आती है। इसी के तहत जिले के बागली में बुधवार देर रात को इंदौर-बैतूल हाइवे पर बड़ी चौराहा कमलापुर में एक आल्टो कार को वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने रोका जिसमें 9 पेटी शराब 441 क्वाटर जिसकी अनुमानित किमत 60 हजार रूपए बताई गई है पुलिस ने जब्त कर एक आरोपी को आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है। वहीं एक आरोपी मौके से फरार हो गया था।
जिले के बागली में अवैध रूप से शराब का परिहवन करने की सूचना पर पुलिस ने बुधवार देर रात 11 बजे इंदौर-बैतूल हाइवे पर एक मारूती आल्टो कार क्रमांक एमपी 09 डब्लू एच 4251 जो नेमावर की और से आ रही थी उसको रोका जिसमें सवार दो युवक राहुल पिता मोड़सिंह सैंधव निवासी हाटपिपलिया व हरेन्द्र पटेल निवासी हाटपिपलिया थे। पुलिस ने बताया कि कार की तलाशी ली गई तो उसमें अंग्रेजी शराब बॉम्बे स्पेशल की 9 पेटी करीब 441 क्वाटर भरे हुए थे। जिसकी अनुमानित किमत 60 हजार रूपए है। वहीं कार की अनुमानित किमत 4 लाख रूपए बताई गई है। पुलिस ने बताया कि एक आरोपी हरेन्द्र पटेल मौके से फरार हो गया। वहीं एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर अवैध शराब जब्त कर ली है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है।
मदिरा सहित 7500 किलो ग्राम महुआ लाहन जब्त
वहीं आबकारी विभाग ने वृत्त टोंकखूर्द के ग्राम मुंडला देव, सामगी एवं चौबारा कंजर डेरा क्षेत्र में अवैध मदिरा निर्माण के अड्डों पर कार्यवाही की गई। कार्यवाही में 90 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 7500 किलो ग्राम महुआ लाहन जब्त किया गया, महुआ लाहन को मौके पर नष्ट किया गया। जब्त सामग्री का बाजार मूल्य 3 लाख 93 हजार रूपए है। कार्यवाही में 15 प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिये हैं।
Comments
Post a Comment