कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर निगम का अमला हुआ सक्रिय

वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट नहीं मिलने पर अपना स्वीट्स, मोबाइल शॉप हुई सील, चालानी कार्यवाही भी की 



देवास। कोरोना के नए वेरिएंट को बढ़ता देख जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है। मंगलवार दोपहर में ही नगर निगम के अमले ने वैक्सीनेशन के दोनों डोज को लेकर जांच करना शुरू की थी। जिसके चलते कुछ दुकानों पर निगम के अमले ने वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट देखे साथ ही इन दुकानों पर कार्यरत कर्मचारियों के सर्टिफिकेटों को भी जांचा गया था। सर्टिफिकेट नहीं मिलने की दशा में दुकानदार पर चालानी कार्रवाई भी की गई। साथ ही दुकानों को सील करने की कार्रवाई भी की गई थी।




दूसरा टीका महा वैक्सीनेशन अभियान को लेकर स्वास्थ विभाग एवं नगर निगम की टीम सतत रूप से टीकाकरण के कार्य में जुटी हुई है। वही एक और निरंतर टीके का दूसरा डोज लगाए जाने का सतत प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है। निगम की टीम ने मंगलवार को कुछ बड़े प्रतिष्ठानों मॉल एवं होटल रेस्टोरेंट का सर्चिंग अभियान चलाया। इसके अंतर्गत प्रतिष्ठान स्वामियों व उनके कर्मचारियों के दूसरे टीके के प्रमाण पत्र देखे गए, जिन प्रतिष्ठान या उनके कर्मचारियों के दूसरे डोज के टीके नहीं लगे हैं उन प्रतिष्ठानों को सील करने का एवं चालानी कार्रवाई की गई। शाओमी मोबाइल शॉप एवं अपना स्वीट प्रतिष्ठान सील किए गए, करीब एक घंटे के बाद सर्टिफिकेट दिखाने पर अपना स्वीट्स दुकान को खोला गया था। 



मुकेश स्वीट्स पर 500 रूपए की चालानी कार्रवाई के साथ ही दो फल विक्रेताओं के संचालकों ने दूसरे टीके का डोज नियत समय पर नहीं लगवाया था, जिस पर 500 रूपए व 200 रूपए की चालानी कार्रवाई की गई। फल विक्रेताओं से काफी देर तक बहसबाजी भी होती रही थी। इसी प्रकार औद्योगिक क्षेत्र में उद्योग के बाहर कचरा जलाते हुए पाए जाने पर 5 हजार रूपए की चालानी कार्रवाई की तथा कैलादेवी मंदिर स्थित वैवाहिक गार्डन के बाहर झूठन सामग्री डालने पर 5 हजार रूपए की चालानी कार्यवाही झोनल अधिकारी अवधेश जैन द्वारा की गई। टीकाकरण नोडल अधिकारी डॉक्टर पवन माहेश्वरी ने बताया शहर में टीकाकरण के दूसरे डोज को लेकर सर्चिंग अभियान निरंतर चलाया जाएगा। इस दौरान टीकाकरण नोडल डॉ पवन माहेश्वरी, स्वास्थ्य अधिकारी आरएस केलकर, सहायक यंत्री जोनल ऑफिसर अवधेश जैन, जगदीश वर्मा उपयंत्री, विजय जाधव, एसआई भूषण पवार, ओमप्रकाश पथरोड आदि अधिकारी मौजूद थे।

इधर अपना स्वीट्स के मैनेजर ने एक वीडियो जारी कर प्रशासन को नसीहत दी कि उन्हें काम कैसे करना है? उन्होने वीडियो में कहा कि हमारे करीब 45 कर्मचारियों के सर्टिफिकेट थे और केवल एक कर्मचारी का सर्टिफिकेट सर्वर की समस्या के कारण नही मिला जबकि उनका सेकंड डोज पूरा था। आगे मैनेजर ने आगे कहा कि ऐसे कुछ समय की कार्यवाही के बाद उन्हें टारगेट न बनाया जाए। जो सही है उसे वार्निंग दी जाए। 

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में