उच्च न्यायालय के निर्देश पर जारी रही वाहन चेकिंग ........
वाहनों के फिटनेस व दस्तावेज चेक कर वैक्सीन ड्राइव से वैक्सीन लगाई
देवास। उच्च न्यायालय के निर्देश पर शहर में संचालित ऑटो रिक्शा एंव अन्य वाहनों को रोककर उनके फिटनेस के साथ ही दस्तावेज चेक करने की मुहिम कल से यातायात व परिवहन विभाग के द्वारा की जा रही है। इसी तारतम्य में बुधवार को परिवहन अधिकारी ने सिविल लाइन चौराहे स्थित पेट्रोल पंप पर ऑटो रिक्शा एंव अन्य वाहनों के फिटनेस चेेक किए साथ ही उस दौरान उनके साथ नगर निगम महिला बाल विकास एवं खाद विभाग की टीमें भी मौजूद थी जिन्होनेें वाहन चालकों के कोरोना वैक्सीन डोज के बारे में भी पूछताछ कर वैक्सीन ड्राइव के तहत वैक्सीन भी लगाई थी।
कलेक्टर चंद्रमोली शुक्ला के निर्देश पर बुधवार को शहर के मुख्य प्वाइंट पेट्रोल पंप, होटल, रेस्टोरेंट, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन के साथ अन्य चौराहों पर जिला अधिकारियों की टीम ने लोगों को वेक्सिनेशन लगाने के लिए प्रेरित किया। दोनों डोज क बारे में जानकारी लेकर नहीं लगवाने वालो को पकड़ा और पहला और दूसरा दोज लगवाया गया। इस दौरान सिविल लाईन चौराहे पर स्थित पेट्रोल पंप पर ऑटो रिक्शा एवं अन्य वाहन को रोककर आरटीओ विभाग द्वारा उनके फिटनेस व दस्तावेज भी चेक किए गए।
इस संबंध में आरटीओ अधिकारी जया वसावा ने बताया कि आज वाहनों के फिटनेस सहित वैक्सिनेशन सर्टिफिकेट भी चेक किए गए। लगातार लोगों को जागरुक उन्हें वैक्सिनेट किया जाएगा। इस दौरान महिला अधिकारियों द्वारा शहर में कई जगह लोगों को रोको-टोको अभियान के तहत लोगों से चर्चा करते हुए वैक्सिनेशन सर्टिफिकेट दिखाने की बात भी कही। जिनके दो डोज नहीं लगे उन्हें स्वास्थ्य विभाग टीम द्वारा हाथों हाथ दूसरा डोज लगाया गया।
Comments
Post a Comment