बड़े शहरों की तर्ज पर देवास में हो रही फायरिंग, मेंटनेंस की बात को लेकर कट्टे से फायर .... !

फरियादी पक्ष ने लगाए आरोप, कोतवाली थाने पर हुआ प्रकरण दर्ज



देवास। शहर के मोतीबंगला क्षेत्र में स्थित सांवरिया मार्केट में मैंटेनेंस करवाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और फरियादी से बात कर प्रकरण को जांच में लिया है। मामले में फरियादी अजय पिता सत्यनाराण निवासी 220 बी मोतीबंगला ने आरोपी गौतम जाधव पर कट्टे से गोली चलाने के आरोप भी लगाए है।



कोतवाली थाना पुलिस ने बताया कि मंगलवार सुबह 11 बजे मोती बंगला क्षेत्र के सांवरिया मार्केट में एक प्रापर्टी ब्रोकर अजय विजयवर्गीय का एक अन्य युवक गौतम से कॉम्प्लेक्स में मैंटेनेंस करवाने को लेकर विवाद हो गया। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर कोतवाली पुलिस पहुंची और आसपास के लोगों से पुछताछ की। इधर थाना कोतवाली पुलिस ने फरियादी अजय की रिपोर्ट पर आरोपी गौतम पर धारा 336, 294, 506 के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।




मैंटेनेंस को लेकर हुआ था विवाद

कोतवाली पुलिस ने बताया कि दो भाई पंकज पाठक व किशोर पाठक की जमीन है जिस पर प्रापर्टी ब्रोकर अजय विजयवर्गीय ने बिल्डिंग का निर्माण किया था यह बिल्डिंग पार्टरनशीप में बनाया गया था उसके बाद कॉम्लेक्स की दुकानों का बंटवारा कर लिया गया था। सोमवार को जो विवाद हुआ था वह कॉम्लेक्स के मैंटनेंस को लेकर हुआ था। यह विवाद पिछले 15 दिनों से चल रहा था। जिसमें मैंटेनेंस को लेकर कुछ रुपए की मांग आरोपी द्वारा की जा रही थी। इधर कोतवाली के सब इंस्पेक्टर पवन यादव का कहना है कि विवाद की सूचना मिलने पर मौके पर गए थे गोली चलाने जैसे कुछ साक्ष्य तो नहीं मिले है। फरियादी बोल रहा है मेरे उपर गोली चलाई। फिलहाल मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया है जांच जारी है।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में