राज्य एवं क्षेत्र स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को विद्यालय ने किया सम्मानित


अंकित सिंह राजपूत 

सिवनी/घंसौर/भिलाई। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भिलाई में अध्ययनरत विद्यार्थियों ने जनजातीय कार्य विभाग भोपाल (मध्य प्रदेश ) द्वारा आयोजित विभिन्न क्रीड़ा प्रतियोगिता में भाग लिया। इनमें प्रतियोगिताओं में  2 छात्रों ने विद्यालय का नाम विभागीय राज्य स्तर पर गौरवान्वित किया। जिसमें शरद नारायण सिंह राजपूत ने शतरंज एवं क्रिकेट लेदर बाल प्रतियोगिता में अपना हुनर दिखाने में कामयाबी हासिल की और क्रिकेट टेनिस बाल प्रतियोगिता में लकी सिंह राजपूत ने हुनर दिखाया। वहीं 3 छात्रो ने संभाग स्तरीय क्रिकेट टेनिस बाल में मोहन उइके क्रिकेट लेदर बाल में प्रफुल्ल तिवारी एवं संभाग स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में खेलेन्द्र कुमार सिंह ब्रम्हे नेअपना हुनर दिखाया इसी उपलब्धि पर विद्यालय परिवार द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन दिखाने वाले खिलाड़ियों को विद्यालय प्रांगण में आयोजित सम्मान समारोह में स्मृति चिन्ह प्रमाण पत्र ट्रेक सूट प्रदान कर सभी को सम्मानित किया गया। इस गरिमामय समारोह में जनपद पंचायत अध्यक्ष रविन्द्र सिंह परते, ग्राम पंचायत भिलाई पूर्वसरपंच रमेश मरावी, पूर्व उपसरपंच ओमकार सिंह राजपूत, हरी सिंह राजपूत, शशि सिंह राजपूत, शिवकुमार मुद्गल, संतु यादव एवं ग्राम के गणमान्य नागरिकों सहित प्रभारी प्राचार्य रवि प्रकाश चौधरी, खेल प्रभारी सी.एल.ब्रम्हे व समस्त विद्यालय स्टाफ की उपस्थिति रही।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में