किशोर की ट्रेन से कटने पर हुई मौत, पुलिस जुटी जांच में.........



देवास। एक नाबालिग की ट्रेन से कटने से बीती देर रात को मौत हो गई थी। घटना की सूचना मिलने पर मौके पुलिस पहुंची और शव को जिला चिकित्सालय लाया गया था। जहां आज सुबह मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। मामले को लेकर कोतवाली थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।  



पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तुषार पिता अरविंद गुर्जर उम्र 16 वर्ष निवासी चंद्रशेखर आजाद नगर मंगलवार रात को 9 बजे के करीब अपने घर से सायकिल पर सवार होकर निकला था। जहां शिवशक्ति ग्राउंड के सामने रेल्वे ट्रेक पर वह ट्रेन से कट गया। जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर कोतवाली थाना पुलिस पहुंची और मृतक का शव जिला अस्पताल पहुंचाया गया। 



हादसे के बाद मृतक की सायकिल रेल्वे ट्रेक के पास ही खड़ी थी संभवत: उसने ट्रेन के सामने कुदकर आत्महत्या की है। प्रांरभिक जानकारी के अनुसार बताया गया है कि तुषार के परिजनों ने स्कूल जाने के लिए कहा था जिससे वह नाराज था। हांलाकि इस बात की पुष्टि नहीं हुई है। फिलहाल मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों का सौंप दिया गया था। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है व जांच कर रही है। 


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !

भौंरासा टोल प्लाजा पर टोलकर्मी के साथ मारपीट, पुलिस ने मामले को लिया जांच में...