अचानक बागली पहुँचे क्रिकेट के महानायक सचिन तेंदुलकर,घाट को निहारते हुए दिखे
- अचानक बागली से निकला क्रिकेट के महानायक सचिन तेंडुलकर का काफिला
- इंदौर से सड़क मार्ग से बागली होते हुए पहुँचे देवास जिले के संदलपुर
- निजी संस्था के कार्यक्रम में लेंगे भाग
- फेन्स को नही लगने दी भनक
- जानकारी लगने के बाद फेन्स में छाई मायूषी
देवास/बागली(सोमेश उपाध्याय)
आज सुबह अचानक क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले भारत रत्न से अलंकृत देश के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर का काफिला बागली पहुचा।जानकारीनुसार मुम्बई से आज सुबह इंदौर एयरपोर्ट से देवास जिले के संदलपुर में निजी संस्था के कार्यक्रम में शामिल होने निकले तेंदुलकर का काफिला धनतलाव घाट पर जाम के चलते बागली से पुंजापुरा होते हुए संदलपुर पहुचेगा।तेंदुलकर के काफ़िले के साथ कई विदेशी पर्यटक भी दिखे।तेंदुलकर घाट मार्ग पर बागली के घाटों को निहारते हुए भी दिखे।काफिले के साथ पुलिस पेट्रोलिंग सहित सुरक्षा के कड़क बन्दोबस्त थे।हालांकि तेंदुलकर का यह दौरा बेहद गोपनीय था,जिसकी खबर किसी को नही थी।
Comments
Post a Comment