बिजली संबंधित मांगों को लेकर भारतीय किसान संघ ने नेवरी विद्युत केंद्र पर एक दिवसी दिया धरना
शेड्यूल नहीं बदला गया तो भारतीय किसान संघ चक्का जाम धरना आंदोलन करने के लिए तैयार है।
नेवरी से ठा.सुरेश कछावा की रिपोर्ट
भारतीय किसान संघ ने किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर शुक्रवार को नेवरी ग्रीट कार्यालय के सामने एक दिवसी धरना दिया उसके बाद बिजली कंपनी के कनिष्ठ यंत्री रूपेश पहाड़े को ज्ञापन सोफा ज्ञापन में मांग की गई शेड्यूल को बदल कर सुबह 6:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे एवं दोपहर 12 से शाम 6 बजे तक बिजली दी जाए अतः ग्राम अरलावदा में हनुमान जी के पास ठेकेदार द्वारा की गई ऐलटी लाइन कंप्लीट होने के बाद उसका ट्रांसफॉर्म कई वर्षों हो गए जो आज तक नहीं रखा गया भारतीय किसान संघ के जिला कार्यालय मंत्री केदारमल जी पाटीदार, तहसील उपाध्यक्ष गोकुल सिंह चौहान, भेरूलाल जी पाटीदार ,महेश पाटीदार ,जैविक प्रमुख ग्राम इकाई के अध्यक्ष ओम प्रकाश पाटीदार ,मंत्री सुरेश मुकाती ,उपाध्यक्ष राधेश्याम पाटीदार ,नानू राम यादव ,बोंदर सिंह चौहान ,हुकम सिंह चौहान, संतोष राजपूत, सुरेश पाटीदार एवं भारतीय किसान संघ के सदस्य उपस्थित थे शेड्यूल नहीं बदला गया तो भारतीय किसान संघ चक्का जाम धरना आंदोलन करने के लिए तैयार है।
Comments
Post a Comment