अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, मौत......
देवास। शुक्रवार रात हुए एक सडक़ हादसे में एक युवक की मौत हो गई थी। शनिवार सुबह युवक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया था, वही पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है व जांच कर रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मानसिंह पिता जीवनसिंह उम्र 34 निवासी शिप्रा कालोनी अपने रिश्तेदारों से मिलने बाइक से शुक्रवार को आष्टा गया था। जब रात को वह अपने घर की और लौट रहा था तभी एबी रोड स्थित लौहारपीपल्या के समीप एक गार्डन के पास अज्ञात वाहन ने युवक की बाईक को टक्कर मार दी, जिसमें उसकी मौत हो गई। बताया गया है कि मृतक मूलत: ग्वाला जावर तहसील का रहने वाला है और विगत 12 वर्षों से ग्राम शिप्रा स्थित कालोनी में रहता है। परिजनों के मुताबिक मृतक मानसिंह ठेकेदारी प्रथा से घरों में सिलावटी का कार्य करवाता था उसकी एक लडक़ी और एक बेटा है। मृतक का आज सुबह पोस्टमार्टम जिला चिकित्सालय में किया गया व शव परिजनों को सौंप दिया गया था। मामले को लेकर औद्योगिक थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।
Comments
Post a Comment