प्रदेश में 20 महीने से बंद केजी-नर्सरी की कक्षाओं का हो सकेगा संचालन, लेकिन .... ? Schools Reopen in MP
स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी सरकारी और निजी स्कूल मंगलवार से सौ फीसद क्षमता के साथ खोलने के आदेश जारी कर दिए हैं। हालांकि आदेश में आनलाइन कक्षाएं जारी रखने का निर्णय स्कूल प्रबंध समिति के निर्णय पर छोड़ा गया है। विभाग ने यह आदेश सोमवार रात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की स्वीकृति मिलने के बाद जारी किए। बता दें हाल ही में मुख्यमंत्री ने प्रदेश में कोरोना को लेकर लगाए गए सभी प्रतिबंधों को समाप्त करने के आदेश दिए थे। इसके बाद स्कूल शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार ने भी ट्वीट कर प्रदेश में सौ फीसद क्षमता के साथ स्कूल खोलने और आनलाइन कक्षाएं बंद करने के लिए कहा था। इसके बाद विभाग ने पूरी क्षमता से स्कूल खोलने का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा था। प्रस्ताव में स्कूलों को कोरोना गाइड लाइन का सख्ती से पालन करने के साथ ही विद्यार्थियों को स्कूल भेजने के लिए अभिभावकों का सहमति पत्र भी जरूरी किया गया है। इस आदेश के साथ ही पिछले 20 महीने से बंद केजी-नर्सरी की कक्षाएं भी शुरू हो जाएंगी। आदेश के साथ ही कोरोना गाइडलाइन के पालन को लेकर विभाग स्कूल की व्यवस्थाओं पर सख्ती से निगरानी भी रखेगा। जिसके तहत बच्चों के लिए मास्क अनिवार्य रहेग। स्कूलों में सुरक्षित शारीरिक दूरी का पालन करना होगा। स्कूलों में साफ-सफाई की व्यवस्था पर अधिक ध्यान देना होगा। बच्चों को बार-बार हाथ सैनिटाइज करवाए जाएंगे।
Comments
Post a Comment