राजाबली की जयंति पर विशाल चल समारोह एवं भण्डारा 15 नवंबर को
देवास। महादानी दानवीर श्री राजाबली जन्मोत्सव समिति, रेवाबाग द्वारा श्री राजाबली जी महाराज के जयंति पर विशाल चल समारोह निकलेगा एवं भण्डारा आयोजित किया जाएगा। समिति अध्यक्ष कुंदन मालवीय (पह.) ने बताया कि दानवीर श्री राजाबली जी महाराज का विशाल चल समारोह 15 नवंबर को रेवाबाग स्थित मीठा तालाब से प्रातः 11 बजे प्रारंभ होगा। चल समारोह शहर के प्रमुख मार्ग नाहर दरवाजा, नयापुरा, शालिनी रोड़, सुभाष चौक, नॉवेल्टी चौराहा, अलंकार मार्केट, पीठा रोड़, पुराना बस स्टेण्ड, जवाहर चौक होते हुए पुनः रेवाबाग में समारोह का सभा के रूप में समापन होगा। समापन अवसर पर समाज के प्रबुद्धजन राजाबली महाराज की जीवनी पर अपना उद्बोधन देंगे। समारोह में शहर सहित जिले के विभिन्न क्षेत्रों से रैली के रूप में कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। चल समारोह में ऊंट, घोड़े, बैंड-बाजे, डीजे, राजाबली महाराज की आकर्षक झांकी, अखाड़ा, बग्गी, रथ आदि आकर्षण का केन्द्र रहेंगे। तत्पश्चात समिति द्वारा रेवाबाग स्थित आनंद गुरू व्यायामशाला में विशाल भंडारा आयोजित किया जाएगा। समिति ने समस्त श्रद्धालु जनों से उक्त आयोजन में सम्मिलित होकर धर्म लाभ लेने की अपील की है।
Comments
Post a Comment