Viral Video - गाड़ी पकड़ाने के बाद भाजपा नेता पहुंचे गाड़ी छुड़वाने ! विधानसभा क्षेत्र में शराब बांटने का मामला ? Loksabha By-Election 2021

  •  देशी शराब की पेटियां ले जाते हुए कांग्रेसियों ने पकड़ी लोडिंग पिकअप वाहन !
  • गाड़ी पकड़ाने के बाद भाजपा नेता पहुंचे गाड़ी छुड़वाने !
  • कांग्रेस-भाजपा नेताओं के बीच हुई जमकर बहसबाजी... वीडियो हुआ वायरल
  • कांग्रेस का आरोप- चुनाव में बांटने के लिए ले जाई जा रही थी शराब...

📲लगातार समाचारों 📰 के लिए जुड़े रहिये हमारे साथ हमारे whatsapp news group को join कीजिये

https://chat.whatsapp.com/GF2Fd0zwIPMKos797uWstC






भारत सागर न्यूज, देवास। मध्यप्रदेश में 30 अक्टूबर को खंडवा लोकसभा सीट के साथ-साथ तीन विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव है। इसके लिए प्रचार-प्रसार बुधवार शाम थम गया था। इसके बाद बिना शोर-शराबे का प्रचार जारी है। लेकिन अब शराब बांटने जैसे मामले सामने आ रहे हैं। भाजपा-कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप भी तेज हो गया है। गुरुवार को खंडवा लोकसभा सीट की बागली विधानसभा क्षेत्र में ऐसा ही हुआ। आपको बता दे कि देवास जिले की बागली विधानसभा सीट खंडवा संसदीय क्षेत्र में आती है। कांग्रेस ने भाजपा के मंडल अध्यक्ष और जिला महामंत्री पर शराब बांटने के आरोप लगाए। शराब से भरी गाड़ी भी पकड़ी। वहीं भाजपा नेता इन आरोपों को गलत बता रहे हैं।







    



जानकारी के मुताबिक बागली विधानसभा क्षेत्र के चापड़ा कस्बे के श्यामनगर में शराब से भरी एक गाड़ी को कांग्रेस जिलाध्यक्ष अशोक पटेल व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ने पकड़ा। काफी देर तक गहमागहमी हुई। इसके बाद कांग्रेस ने कुछ वीडियो जारी किए जिसमें शराब की गाड़ी के साथ भाजपा जिला महामंत्री पोपेंद्रसिंह बग्गा और बागली के भाजपा मंडल अध्यक्ष टिकेंद्रप्रताप सिंह दिखाई दे रहे हैं। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि दोनों मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए शराब बांट रहे हैं। जिलाध्यक्ष अशोक कप्तान ने बताया कि उक्त मामले की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस प्रशासन के अफसरों ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाया है।



बागली तहसीलदार राधा महंत ने बताया कि कंट्रोल रूम से हमारे पास फोन आया था कि चापड़ा में ग्रामीणों के द्वारा शराब पकड़ी गई है।वहां जाकर पंचनामा बनाया गया।करीब दो लाख की शराब जप्त की गई है। साथ में एक वाहन भी जप्त किया गया। 



Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !