अटल जी की प्रतिमा अनावरण के साथ ही करोड़ों के विकास कार्यो का भूमिपूजन, भारत सागर न्यूज ने प्रमुखता से उठाया था मुद्दा ...

अटल जी ने अपनी राष्ट्रवादी सोच बेदाग छवि और राष्ट्र समर्पित जीवन से भारतीय राजनीति में अमिट छाप छोडी- विधायक पवार



देवास। भारत सागर न्यूज के द्वारा लगातार पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की बालगढ़ चौराहा स्थित प्रतिमा के अनावरण को लेकर समाचार प्रकाशित किये गए। बता दें उक्त स्थान पर नशेड़ियों का जमावड़ा शाम होते ही लगना शुरु हो जाता था। पूर्व में इस प्रतिमा का अनावरण मुख्यमंत्री द्वारा किये जाने की चर्चा भी बाजार में रही। साथ ही पिछले दिन कांग्रेस नेता ने कहा था कि यदि प्रतिमा का अनावरण नहीं किया गया तो वे स्वयं ही आमजन के साथ प्रतिमा का अनावरण कर देंगे। कई संभावनाओं और असंभावनाओं के बीच आखिर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की बालगढ़ चौराहा स्थित प्रतिमा का अनावरण कर दिया गया। 



भारत सागर न्यूज की खबर .... मूर्ति कर रही अनावरण का इंतजार...!



    इस अवसर पर विधायक गायत्री राजे पवार ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने अपनी राष्ट्रवादी सोच, बेदाग छवि और राष्ट्र के प्रति अपने जीवन को समर्पित कर भारतीय राजनीति में अपनी अमिट छाप छोड़ी । उन्होंने कहा कि अटल जी जहां एक और सफल संगठनकर्ता थे वहीं दूसरी ओर देश का नेतृत्व करते हुए उन्होंने पोखरण परमाणु परीक्षण जैसे फैसलों से भारत की एक मजबूत छवि दुनिया में बनाई। कार्यक्रम में सांसद महेर्न्द्रसिंह सोलंकी ने कहा कि अटल जी भारतीय राजनीति के अजातशत्रु, कुशल वक्ता, हिन्दी साहित्य के महान रचनाकार थे। अपना पूरा जीवन उन्होंने राष्ट्र सेवा के लिये समर्पित कर दिया । देश के प्रति उनके समर्पण को कभी भुलाया नही जा सकता।

8 दिनों में अटल जी की प्रतिमा का अनावरण नहीं हुआ तो.....आमजन के साथ करेंगे अनावरण : चौधरी

    








    


वहीं नगर निगम देवास और विकास प्राधिकरण देवास द्वारा आयोजित विकास कार्यो के अंतर्गत देवास मक्सी बायपास चौराहे से भोपाल चौराहा तक  6 लेन सीमेंट कांक्रिट मार्ग तथा भोपाल चौराहा से लेकर एपेक्स हास्पिटल तक सड़क चौड़ीकरण तथा सेंटर लाइटिंग कार्य जिसकी लागत लगभग 50 लाख रूपये है। इसी प्रकार महात्मा गांधी चिकित्सालय में धर्मशाला एवं केंटीन निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया जिसकी लागत 43 लाख रूपये है। इस अवसर पर सीएमएचओ एम पी शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। एम आर 13 के निकट न्यू देवास झोन 2 की भूमि पर विकास कार्य जिसकी लागत 52.37 लाख है का भूमिपूजन। बायपास से दीनदयाल नगर तक सेक्टर रोड निर्माण कार्य जिसकी लागत 42.26 लाख है। औद्योगिक क्षेत्र में औद्योगिक विकास निगम के सहयोग से निर्मित गार्डन का भी भूमि पूजन विधायक गायत्री राजे पवार एवं सांसद महेन्द्रसिंह सोलंकी द्वारा किया गया। इस दौरान भाजपा के अन्य कई नेता उपस्थित रहे। 

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में