बंगाली मिठाई में मिले कीड़े, तहसीलदार ने कार्रवाई कर करवाए नष्ट ....
त्यौहारों को देखते हुए जिला प्रशासन व खाद्य विभाग ने मिठाई दुकानों पर की कार्रवाई ........
देवास। आगामी त्यौहारों और दीपावली पर्व को देखते हुए जिला प्रशासन व खाद्य विभाग की टीम द्वारा पिछले दिनों से मिलवाट करने वालों के खिलाफ मुहिम शुरू की है। जिसके चलते पिछले दिनों भी टीम ने कई स्थानों से मिठाईयों के सैंपल लिए थे। इसी के तहत टीम ने सोमवार को भी कुछ स्थानों पर कार्रवाई की है। जहां दूषित खाद्य सामाग्रियों को नष्ट किया गया साथ ही मिठाई दुकानों से सैंपल लेकर भोपाल लैब में भेजा गया है।
त्यौहारों को देखते हुए शहर में जिला प्रशासन व खाद्य विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी के चलते सोमवार को शहर के नयापुरा चौराहा पर मिठाइयों के सैंपल लेकर अन्य खाद्य सामग्रियों की जांच की गई। साथ ही दुकान पर दूषित मिठाई मिली, जिसे मौके पर नष्ट किया गया। मिठाई दुकान न्यू स्वदेशी स्वीट्स से बंगाली मीठाई, हरी परत वाली मिठाई व अन्य एक स्वीट्स के सैंपल लिए गए, जिन्हें भोपाल लैब जांच के लिए भेजा जाएगा।
शहर में दीपावली पर मिलावटी खाद्य सामग्री का उपयोग कई दुकान संचालकों द्वारा किया जाता है। इसी को ध्यान में रहते हुए प्रशासनिक व खाद्य विभाग व नापतौल विभाग की टीम द्वारा संयुक्त रूप से मिठाई की दुकानों पर पहुंचकर सैंपल लिए जा रहे हैं। सोमवार को सुबह टीम नयापुरा चौराहा स्थित न्यू स्वदेशी दुकान पर पहुंची। जहां टीम द्वारा करीब दो घंटे तक जांच की गई, इस दौरान खाद्य विभाग की टीम द्वारा तीन मिठाइयों के सैंपल लिए गए। तहसीलदार पूनम तोमर ने दुकान में रखी बंगाली मिठाई, जिसमें कीड़े थे, उसे मौके पर ही नष्ट करवाया। इसके बाद टीम ने न्यू गीता श्री स्वीट्स भी मिठाई के सैंपल लिए, जिसे जांच के लिए भोपाल भेजा जाएगा। सैंपल की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। तहसीलदार पूनम तोमर ने बताया कि दीपावली पर्व को देखते हुए यह सैंपल लिए गए हैं। जिन्हें जांच के लिए भेजा जाएगा। त्यौहार को देखते हुए आगे भी कार्रवाई चलती रहेगी।
Comments
Post a Comment