हारे के सहारे आ जा तेरा दास पुकारे
देवास। अमृत नगर स्थित खाटू श्याम धाम मन्दिर मे एकादशी पर बाबा श्याम का मनमोहक श्रृंगार कर, पवित्र ज्योत प्रज्जवलित की गई। भक्तो ने अपने आराध्य देव श्याम बाबा से अपने परिवार की सुख समृद्धि की कामना की व पवित्र ज्योत के दर्शन के साथ बाबा को चुर्मे का भोग लगाया। भक्तो ने हारे के सहारे आजा तेरा दास पुकारे, भजन से श्याम प्रभु का गुणगान किया।
बाबा श्याम की महाआरती मे मन्दिर संस्थापक श्याम शर्मा, प्रेम अग्रवाल, ओम प्रकाश बंसल, सुनील गोयल, राजेश कचोलिया, मधु बन्सल, हिमांशु विजयवर्गीय, भारत पटेल, सुनील कछावा, देवेंद्र ठाकुर आदि उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment