एसपीएमसीआईएल ईपीएफ ट्रस्ट के चुनाव में बीएमएस-अपना पेनल एचएमएस के उम्मीदवारों के समर्थन में बीएनपी मजदूर संघ की द्वार सभा संपन्न
देवास-निप्र एसपीएमसीआईएल ईपीएफ ट्रस्ट के चुनाव में BMS-अपना पेनल एचएमएस के उम्मीदवारों के समर्थन में बीएनपी मजदूर संघ की द्वार सभा संपन्न हुई। उपरोक्त जानकारी देते हुए ईपीएफ चुनाव में बीएनपी मजदूर संघ के चुनाव संयोजक श्री ओमप्रकाश यादव ने बताया कि आगामी 27 अक्टोबर को एसपीएमसीआईएल ईपीएफ ट्रस्ट के चुनाव संपन्न होने जा रहे हैं। उपरोक्त चुनाव में ईपीएफ ट्रस्ट के सदस्यों में से छः ईपीएफ ट्रस्टीज का चुनाव द्वारा निर्वाचन होगा तथा छः ईपीएफ ट्रस्टीज का मनोनयन प्रबंधन की ओर से किया जायेगा। एसपीएमसीआईएल ईपीएफ ट्रस्ट के चुनाव में BMS-अपना पेनल एचएमएस द्वारा सभी छ: पदों पर उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारे हैं जिसमें भारतीय करेंसी एण्ड काईंस कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय महासचिव एवं आईजी मिंट नोएडा से श्री सुनील त्यागी, निगम मुख्यालय में उप प्रबंधक (मानव संसाधन) के पद पर कार्यरत श्री सुबोध श्रीवास्तव, बीएनपी से श्री प्रेमसिंह जाटव, एसपीएम होशंगाबाद से श्री नितिन जिगने, आईएसपी नासिक से श्री अशोक सुजगुरे एवं सीएनपी नासिक से श्री गणपत आहेर शामिल है। BMS-अपना पेनल के उपरोक्त उम्मीदवारों के समर्थन में बीएनपी मजदूर संघ की बीएनपी कारखाना के मुख्य द्वार पर एक विशाल द्वार सभा संपन्न हुई। द्वार सभा में भारी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर भारतीय मजदूर संघ के नोएडा, होशंगाबाद एवं आईएसपी/सीएनपी नासिक एवं अपना पेनल एचएमएस नासिक यूनियन के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे। द्वार सभा में मुख्य अतिथि के रुप में भारतीय करेंसी एण्ड काईंस कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष श्री लक्ष्मीनारायण मारु उपस्थित रहे। विशेष अतिथि के रुप में नासिक से सर्वश्री अशोक गायधनी, रामभाऊ जगताप, अभिजीत आहेर, मनोज चिमनकर एवं दिपक शर्मा नोएडा से सर्वश्री सुनील त्यागी, करणसिंह दरोगा, चेतन बौद्ध एवं होशंगाबाद से सर्वश्री संजीव कुमार राणा, संजय उपाध्याय उपस्थित रहे। इस अवसर पर बीएमएस-अपना पेनल एचएमएस के 5 उम्मीदवार भी मंच पर उपस्थित रहे। सर्वप्रथम सभी अतिथियों एवं उपस्थित ईपीएफ ट्रस्ट के उम्मीदवारों का स्वागत किया गया।इस अवसर पर कर्मचारियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री मारु ने कहा कि भारतीय मजदूर संघ एक गैर-राजनीतिक पारिवारिक राष्ट्रवादी श्रम संगठन है जो अपने सिद्धांत राष्ट्रहित, उद्योगहित एवं श्रमिकहित के साथ देश के हित में करेंगे काम, काम के लेंगे पूरे दाम की भावना के साथ श्रमिकों के हित-लाभों के लिए कार्य करता है इसी का परिणाम है कि आज भारतीय मजदूर संघ देश का सरकार द्वारा घोषित प्रथम क्रम का श्रम संगठन है। जो आईएलओ जिनोवा में भारत सरकार का नेतृत्व करता है। भारतीय मजदूर संघ के इसी सिद्धांत का परिणाम है कि एसपीएमसीआईएल की सभी 9 इकाईयों में से बीएनपी के कर्मचारियों को सबसे अधिक आर्थिक लाभ प्राप्त हो रहा है। श्री मारु ने सभी कर्मचारियों से आव्हान किया कि वे अपने हितों की रक्षा के लिए बीएमएस-अपना पेनल एचएमएस के सभी योग्य उम्मीदवारों को भारी मतों से विजयी बनावे। इस अवसर पर भारतीय करेंसी एण्ड काईंस कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय महासचिव एवं ईपीएफ ट्रस्ट के चुनाव में उम्मीदवार श्री त्यागी ने अपने संबोधन में कहा कि पिछले 10 वर्षों में निर्वाचित ईपीएफ ट्रस्टियों द्वारा कर्मचारियों के हितों की अनदेखी की गई है तथा आज पूरा देश डिजिटल की ओर बढ़ रहा है लेकिन एसपीएमसीआईएल ईपीएफ ट्रस्टियों द्वारा वित्तीय वर्ष समाप्ति के छः माह बाद तक भी बेलेंस शीट नही दी जा रही है। श्री त्यागी ने ईपीएफ ट्रस्ट में कई घपले होने की आंशका व्यक्त की तथा केवल ईपीएफ चुनाव के समय ही ब्याज दर बढ़ाने का आरोप लगाया एवं ईपीएफ ट्रस्ट के चुनाव कार्यक्रम घोषित होने के बाद ब्याज दर बढ़ाने को भी चुनाव आचार संहिता का उल्लघंन बताया। तथा आरोप लगाया कि निगम एक्सीलेंस एवं वेरी गुड की स्थिति में था तब ब्याज दर नहीं बढ़ाई गई जबकि आज की स्थिति में निगम केवल गुड स्थिति में है तब ब्याज दर बढ़ाई गई है। इससे सिद्ध होता है कि ईपीएफ ट्रस्ट में कहीं न कहीं घोटाला हुआ है। श्री त्यागी ने कहा कि बीएमएस-अपना पेनल एचएमएस के सभी उम्मीदवारों को आप भारी मतों से विजयी बनावे मैं सभी घोटालों को उजागर करुंगा। इस अवसर पर अपना पेनल एचएमएस नासिक के वरिष्ठ कर्मचारी नेता श्री अशोक गायधनी कर्मचारियों को बताते हुए आरोप लगाया कि स्टेगरिंग लंच अलाउंस भत्ता रुपए 375/- की बजाय रुपए 325/- नासिक के जो अपने आप को अंतराष्ट्रीय नेता कहते हैं की वजह से हुआ है।
श्री गायधनी ने कहा कि सीएनपी के सीजीएम ने साफ्टफ्लोवर में कहा था कि आप स्टेगरिंग लंच में कार्य शुरू कर दिजीए आपको मैं रुपए 375/- के स्टेगरिंग लंच अलाउंस भत्ता का आदेश करवा दूंगा लेकिन इन वरिष्ठ नेता ने कहा कि पहले आदेश इसके बाद काम होगा। यह जानकारी निगम मुख्यालय में पहुंचने से निगम मुख्यालय की नाराजी के कारण रुपए 375/- की बजाय रुपए 325/- का आदेश जारी कर दिया जिसके परिणामस्वरूप बीएनपी के कर्मचारियों का भी नुक्सान हुआ। द्वार सभा का संचालन भारतीय बैंक नोट प्रेस मजदूर संघ के प्रधानमंत्री श्री रुपराम मिश्रा ने किया एवं आभार श्री ओमप्रकाश यादव ने व्यक्त किया। द्वार सभा को सफल बनाने में सर्वश्री जीवन जाट, ईश्वर सिंह बारोड़, घनश्याम पंडित, गंगाराम मालवीया, कमल सिंह चौहान, ओमप्रकाश यादव, चन्द्र शेखर दुबे, दिपांकर गौतम, आशिष दत्त, भूपेन्द्र अस्तूरे, महेन्द्र वडनेरे, चरणसिंह अहिरवार, अरुण कुमार, हुकमसिंह ठाकुर, कैलाश परमार, लालचंद चौहान, दिलीप चौधरी, धारासिंह मीणा, विक्रमसिंह, जीवनराम जाट, राकेश कुमार, सचिन कुमार, मनीष शर्मा, भूषण धिरंगे, भूपेन्द्र आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।
Comments
Post a Comment