युवक कर रहा था सडक़ पार, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, हुई मौत.........

 


देवास। पालनगर बायपास टोल टेक्स के पास वाहन दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। सूचना मिलते ही औद्योगिक पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक को जिला अस्पताल पहुंचाया। बुधवार सुबह मृतक का पीएम होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। बताया गया है कि युवक कल रात को सडक़ पार कर रहा था, उसी दरमियान अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिसमें उसे गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय लाए जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया था। 


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कपिल पिता नन्नुलाल उम्र 30 निवासी भेरुगढ़ मंगलवार शाम को अपने दो पहिया वाहन से बायपास स्थित होटल पर गया था। जिसे टोल टेक्स के पास किसी अज्ञात वाहन टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। बुधवार सुबह मृतक का पीएम जिला अस्पताल में हुआ और शव परिजनों को सौंप दिया गया। मामले में औद्योगिक थाने के सहायक उप निरीक्षक केके परमार ने बताया कि मृतक दो पहिया वाहन से अपने एक दोस्त के साथ बायपास एक होटल पर खाना खाने गए थे, इस दौरान सडक़ पार करते समय किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी जिससे उसकी दुर्घटना में मौत हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पीएम होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

सब जेल सैलाना में L E D =T V के माध्यम से हुआ संत रामपाल महाराज का सत्संग