नवागत एसडीओपी ज्योति उमठ ने किया पदभार ग्रहण
चंचल भारतीय,कन्नौद: नवागत एसडीओपी ने बीते दिनों पदभार ग्रहण किया था। खंडवा लोकसभा संसदीय क्षेत्र में उप चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जनदर्शन यात्रा की तैयारी व सुरक्षा व्यवस्था की व्यस्तता के चलते पत्रकारों से नवागत एसडीओपी ज्योति उमठ से मुलाकात नही हो पाई थी। कन्नौद ईद मिलादुन्नबी पर्व के लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक के बाद पत्रकारों से परिचय कर नवागत एसडीओपी ज्योति उमठ ने कहा कि कानून व्यवस्था को लेकर आमजन के प्रति विश्वास जनसहयोग से अपराध रोकने, बेहतर एवं अनुभाग क्षेत्र में स्मार्ट पुलिसिंग, आमजन की शिकायतों का प्राथमिकता से निस्तारण सहित महिला हिंसा, घरेलू हिंसा महिला अपराध को पहली प्राथमिकता के साथ तत्काल उचित कार्रवाई हो।पुलिस एसडीओपी ने यह भी दावा किया कि वे संगठित अपराधों को रोकने में विशेष काम करेंगी। जुआ-सट्टा, सूदखोरी पर भी लगाम लगाएंगे। अवैध रेत माफियाओं व मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई करेंगे। गौरतलब रहे कि आगर से नवीन पदस्थापना में नवागत एसडीओपी ज्योति उमठ ने कन्नौद पदभार ग्रहण किया है। नवागत एसडीओपी मूलतः धार जिले के बदनावर की रहने वाली है। उन्होंने अपने कार्यकाल में मंदसौर में प्रशिक्षु एसडीओपी के बतौर कार्य किया है। इंदौर में सीएसपी रही है। बैतूल और आगर में भी एसडीओपी के पद पर अपने पुलिस प्रशासनिक सेवाएं दी है।
Comments
Post a Comment