जिला अस्पताल में करोड़ों रूपए से ऐसा हुआ कायाकल्प.....पोस्टमार्टम कक्ष का फ्रिजर छह माह से खराब.........!!
अज्ञात शवों की शिनाख्त नहीं होने पर फ्रिजर के बगैर शव बदबू मार रहे
देवास। करोड़ो रूपए खर्च कर जिला अस्पताल का कायाकल्प किया गया है, लेकिन उसके बावजूद यहां की हालातों में कोई सुधार नहीं है। आए दिन यहां पर डॉक्टरों की कमी देखी जा रही है, साथ ही अगर कोई गंभीर स्थिति में मरीज आ जाता है तो मौजूद डॉक्टर सुविधाओं के अभाव में मरीज को इंदौर रैफर कर देते हैं। ऐसे कई प्रकरण पहले भी सामने आते थे और अब कायाकल्प होने के बाद भी स्थिति जस की तस ही बनी हुई है। इसके साथ ही यहां के पोस्टमार्टम कक्ष की बात की जाए तो यहां पर जिले या शहर के किसी स्थान से अज्ञात शव आते हैं तो उन्हें फ्रिजर में रख नहीं सकते क्योंकि फ्रिजर गत छह माह से खराब पड़ा हुआ है। जबकि बताया गया है कि यहां पर शवों को रखने के लिए फ्रिजर हरियाणा से लगभग 10 साल पूर्व आए थे, जो पूरे प्रदेश के शव परिक्षण कक्षों के लिए गए थे। अब फ्रिजर खराब होने की दशा में अज्ञात शवों को बाहर पंखे की हवा में रखना पड़ रहा है।
यहां पर दो अज्ञात शव पिछले दिनों से फ्रिजर के बगैर बाहर ही रखे हुए हैं। जबकि एक शव पिछले तीन दिनों से रखा हुआ है जिसकी शिनाख्त नहीं हो पाई जिसके चलते आज सुबह उसका परिक्षण किया गया था। इसके साथ ही शव परिक्षण कक्ष के दरवाजे में लगे कांच भी फूटे हुए हैं जिस पर पिछले कई दिनों से पर्दा लगाकर रखा हुआ है ऐसी स्थिति में कई बार लोग शव का परिक्षण कर देखते हैं। सवाल है कि जब करोड़ों रूपए की लागत से जिला अस्पताल का कायाकल्प जिला प्रशासनिक अधिकारियों ने करवाया है तो पोस्टमार्टम कक्ष को पराया क्यों कर दिया, क्या वह जिला अस्पताल का हिस्सा नहीं है ?
हाल ही में जिला अस्पताल में करोड़ों रुपए कायाकल्प के नाम से लगाए गए लेकिन जिला अस्पताल का ढर्रा सुधरने का नाम नहीं ले रहा है। विगत छ: माह से अस्पताल के पोस्टमार्टम रुम का फ्रिजर खराब है लेकिन उसकी सुध कोई अधिकारी नहीं ले रहा है। जिसके चलते शवों को बिना फ्रिजर के ही रखना पड़ रहे है। फ्रिजर के अभाव में यहां रखे रहने वाले शव बदबू मारने लग जाते है। जिला अस्पताल में दो शवों को फ्रिजर में रखने की व्यवस्था है लेकिन फ्रिजर पिछले कई दिनों से बंद होने से अज्ञात शवों को तीन दिनों से ज्यादा समय तक नहीं रखा जा सकता है।
पिछले तीन दिनों में पुलिस को दो अलग-अलग जगह से दो शव मिले। एक शव शहर के लाल गेट से मिला था जबकि दूसरा शव शुक्रवार शाम को शिप्रा नदी से औद्योगिक थाना पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचाया था दोनों शवों की शिनाख्त के प्रयास पुलिस कर रही है।
इनका कहना :
फ्रिजर खराब होने का मामला आपके द्वारा मेरे संज्ञान में आया है में सिविल सर्जन से इस बारे में चर्चा करता हूं फ्रिजर बंद पड़े या खराब है तो उन्हें रिपेयर करवाए जाएंगे मेरे पास किसी की शिकायत नहीं आई है।
सीएमएचओ डॉ. एमपी शर्मा
Comments
Post a Comment