बासी दशहरे पर हुआ विशाल चीनी रावण का दहन, बरसते पानी में बड़ी तादात में पहुंचे नागरिक
देवास,हिंदू उत्सव समिति एवं धर्मेंद्र सिंह बैस द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी दशहरा मिलन एवं विशाल चीनी रावण दहन का कार्यक्रम बासी दशहरे पर आयोजित किया गया। बरसते हुए पानी में भी बड़ी तादात में नागरिक पहुंचे और रावण दहन कार्यक्रम का लुफ्त उठा रहे थे।
सांस्कृतिक कार्यक्रम व रंगारंग जमीनी व आसमानी आतिशबाजी के साथ राम, लक्ष्मण, हनुमान की सेना वल्र्ड रिकॉर्ड कलाकार टीकम राय द्वारा सभी प्रकार की आवाज निकालकर जनता का मनोरंजन कर रहे थे। साथ ही जलवा डांस ग्रुप ने बेटी बचाओं व बेटियों पर हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए संदेश नृत्य के माध्यम से दिया। रॉकेट से विशाल चीनी रावण का दहन किया गया। कोरोना योद्धा डॉक्टर सौरभ शर्मा एवं डॉ. पवन चिल्लोरिया का सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि विधायक गायत्री राजे पवार थी। उन्होंने शहरवासियों को बधाई देते हुए कार्यक्रम की प्रशंसा की।
Comments
Post a Comment